बेहोशी की हालत में छोडक़र भागे, सोने का चेन और अंगूठी गायब
अंबिकापुर। हाइवा के चालक और उसके साथी ने दबंगई दिखाते हुए इनोवा वाहन में सवार ठेकेदार के सिर पर रॉड से हमला कर दिया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना के समय इनोवा सवार गले में सोने का चेन, दोनों हाथों की अंगुली में एक-एक सोने की अंगूठी पहना था, जो गायब है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मारपीट के दौरान बेहोश हुए इनोवा सवार के पहने हुए जेवरात को हाइवा वाहन में सवार निकाले होंगे। घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज किया है।
गांधीनगर थाना क्षेत्र में सरगवां गैस गोदाम के पीछे रहने वाले सेवानिवृत रेंजर प्रभुनाथ राम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उनका पुत्र राहुल कुमार भारती ठेकेदारी करता है। 26 मार्च की रात को उन्हें पुत्र के दोस्त लक्की से पता चला कि राहुल के साथ मारपीट हुई है और वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा परिसर में उसे भर्ती किया गया था। राहुल से पूछने पर वह बताया कि 26 मार्च को रात लगभग 12 बजे वह अपने इनोवा वाहन कमांक सीजी 15 ईई 0015 से प्रतापपुर चौक से होते सरगंवा घर आ रहा था। आरटीओ ऑफिस के पास सामने से हाइवा वाहन लेकर चालक जा रहा था, हार्न देने पर हाइवा का चालक गाड़ी को सामने लाकर लहराने लगा और कुछ दूर जाने के बाद साइड में किया। जब वह उसे कैसे गाड़ी चला रहे हो कहते हुए अपने घर की तरफ जाने वाली सडक़ की ओर मुडऩे को हुए तो हाइवा का चालक गाड़ी अड़ा दिया, जिससे उन्हें घर की ओर जाने का मौका नहीं मिला, जिस कारण वे आगे बढ़ गए। कुछ दूर जाने के बाद सकालो रोड में इनोवा वाहन को जब वह रोका तो हाइवा से चालक और उसके अन्य साथी उतरे और उसे घेरकर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। हाइवा का चालक गाड़ी से रॉड निकाल कर लाया और सभी मारपीट करने लगे। रॉड से किए गए वार में ठेकेदार के सिर से खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद उसे होश आया तो वह सडक़ के किनारे खेत में पड़ा था। किसी तरह गाड़ी चलाकर वह तकिया रोड में रहने वाले अपने दोस्त रोशन और लक्की के पास पहुंचा। दोनों उसे अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया। रिपोर्ट पर पुलिस ने हाइवा वाहन के चालक और साथियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस अग्रिम जांच कार्रवाई कर रही है।
