पुलिस ने आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया, चोरी गए सामानों को बरामद की पुलिस
अंबिकापुर। सूने मकान से चोरी के मामले मे लखनपुर थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को शंकरनगर रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से सोना-चांदी के जेवर, 2400 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 01 आईफोन मोबाइल बरामद करने में पुलिस सफल हुई है।
जानकारी के मुताबिक लखनपुर निवासी सुरेन्द्र अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 08 फरवरी को वे अपने घर का चैनल गेट बंद करके परिवार सहित स्वयं के वाहन से महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे। 09 फरवरी को पड़ोसी ने मोबाइल से सूचना दिया कि उनके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला है। इसके बाद वे महाकुंभ प्रयागराज ना जाकर परिवार सहित वापस घर लखनपुर आए तो घर के प्रवेश द्वार के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था और गेट खुला था। घर के अंदर आलमारी में रखा सामान बिखरा हुआ था। मौके पर लाल रंग का गैती पड़ा था और घर के आलमारी में रखा 02 सोने का चेन, 01 सोने का छोटा लॉकेट, एक जोड़ी चांदी का पायल, 01 चांदी का अंगूठी एवं एक लाख रुपये नगद, कुल 4.5 लाख रुपये अज्ञात चोर घर का ताला तोडक़र ले गए थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने थाना लखनपुर में धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। विवेचना दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस-पास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन एवं आरोपियों की पहचान की। इसके बाद मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम शंकरनगर रायपुर रवाना हुई। पुलिस टीम घेराबंदी करके विष्णु साहू पिता रामा साहू 19 वर्ष निवासी शंकरनगर कंचना फाटक, थाना कम्हारडीह रायपुर को पकड़ी और पूछताछ की तो बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने साथी मनीष कुमार साहू के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एनएल 8947 से अंबिकापुर आने निकला था। यहां आने के दौरान खाने-पीने एवं घूमने-फिरने के लिए चोरी करने की योजना बनाकर वे सूने मकान की तलाश में थे। बिलासपुर के रास्ते में उन्होंने लोहे का गैंती खरीदा और डिक्की में रखकर अंबिकापुर की ओर आने के लिए रवाना हुए। 09 फरवरी को देर रात 2 से 3 बजे के बीच लखनपुर पहुंचे। यहां सूने मकान को देखकर गाड़ी के डिक्की में रखे गैती से मकान का ताला तोड़े और घर के अंदर से सोना-चांदी का जेवर सहित नगद 01 लाख रुपये चोरी करके अंबिकापुर आ गए। यहां आने के बाद दोनों ने सामान को आपस में बांट लिया। आरोपी विष्णु साहू अपने हिस्से का चोरी का जेवरात और घटना में प्रयुक्त स्कूटी को अपनी प्रेमिका के घर में जरुरी सामान होना बताकर छिपाकर रख दिया था। आरोपी विष्णु साहू के निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपी मनीष कुमार साहू पिता स्व. पुनीत राम 20 वर्ष निवासी शंकरनगर कंचना फाटक, थाना कम्हारडीह रायपुर को पकड़ा और घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, प्रधान आरक्षक पन्नालाल, आरक्षक चित्रसेन प्रधान डॉक्टर सिदार, अजय प्रताप, सतेंद्र दुबे, संजीव चैबे, राहुल सिंह, आनंद गुप्ता, अमित विश्वकर्मा सक्रिय रहे।
इन सामानों को जप्त की पुलिस
आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं चोरी किया गया सोने-चांदी का जेवर 02 सोने का चेन, 01 जोड़ी चांदी का पायल, 01 चांदी का सिक्का, 01 सोने का लॉकेट एवं नगद 2400 रुपये, 01 आईफोन मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
