महापौर ने समीक्षा बैठक के बाद जलसंकट से निजात दिलाया वार्डवासियों को
अंबिकापुर। गर्मी के मौसम में पेयजल की बनने वाली समस्या को देखते हुए नगर निगम की महापौर और एमआईसी सदस्यों ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी टंकी निर्माण और पाइप लाइन विस्तार की समीक्षा बैठक लेकर की।
महापौर मंजूषा भगत और एमआईसी सदस्य जल कार्य विभाग जितेन्द्र सोनी ने निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 46 ट्रांसपोर्टनगर में निकाय के द्वारा निर्मित एक हजार लीटर क्षमता के पानी टंकी के निर्माण के बाद स्थिति और पाइप लाइन विस्तार की समीक्षा की। इसके बाद ट्रांसपोर्टनगर में नवनिर्मित पानी टंकी से पेयजल सप्लाई चालू किया। इस टंकी से वार्ड के जलसंकट क्षेत्र परसापाली, बहेरापारा, तेन्दूपारा, मठपारा, बंजारी, हुण्ड्रालता सहित अन्य क्षेत्र जो वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें राहत मिलेगी। भविष्य में वार्ड के लोगों को पानी की समस्या नहीं होगी, इसके लिए भी आश्वस्त किया गया है। बैठक में वार्ड के पार्षद सालीम केरकेट्टा, प्रियंका चैबे, जल प्रदाय विभाग के प्रभारी प्रशांत खुल्लर के अलावा जल प्रदाय विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
सीसी रोड निर्माण का किया भूमिपूजन
महापौर मंजूषा भगत ने एमआईसी सदस्यों व वार्ड पार्षद के साथ 26 मार्च को, वार्ड क्रमांक 26 में बब्लू सोनकर के घर से विजय नामदेव के घर तक 9 लाख 11 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सीसी सड़क का भूमिपूजन किया। इस दौरान वार्ड पार्षद विशाल गोस्वामी दूधनाथ, अनुराधा गोस्वामी, शशिकांत जायसवाल, ज्योति सोनकर, सीमा कश्यप, रूपा गुप्ता, मनोज सोनी, अजय सोनी, संतोष कश्यप, बब्लू सोनकर, विश्वनाथ सोनी, प्रदीप गुप्ता, प्रशांत पाण्डेय के अलावा सभी वार्डवासी और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
