सभी अधिकारी-कर्मचारी के साथ ही निगम में आने वाले आमजन इसमें होंगे शामिल
अंबिकापुर। महापौर मंजूषा भगत ने अनुकरणीय पहल करते हुए नगर पालिक निगम अंबिकापुर के प्रशासनिक भवन में प्रत्येक कार्यदिवस की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ करने का निर्णय लिया है और बुधवार से इसकी शुरूआत कर दी गई है। यह निर्णय कार्यालयीन अनुशासन, कार्यकुशलता और देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लिया गया है। इसके पहले सिर्फ निगम के सामान्य सभा के दौरान ही राष्ट्रगान की परम्परा रही है।
नगर निगम कार्यालय में रोजाना प्रात: 10 बजे कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी और उपस्थित नागरिक राष्ट्रगान में सहभागी होंगे। यह परंपरा न केवल देशभक्ति की भावना को जागृत करेगी, बल्कि सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा भी देगी। महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि राष्ट्रगान सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र के प्रति सम्मान, एकता और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है। इस पहल से हम सभी के मन में देश के प्रति गर्व और समर्पण की भावना और अधिक मजबूत होगी। इस अभूतपूर्व निर्णय के पीछे उद्देश्य केवल राष्ट्रप्रेम का प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि कार्यस्थल पर अनुशासन और ऊर्जा का संचार करना भी है। राष्ट्रगान के बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित होंगे। नगरपालिका निगम अंबिकापुर इस माध्यम से नागरिकों को भी राष्ट्रप्रेम और अनुशासन के प्रति जागरूक कर रहा है। राष्ट्रगान की अनूठी परंपरा निश्चित रूप से नगर के प्रशासनिक कार्यों में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगी। इस अवसर पर सभापति हरमिन्दर सिंह टिन्नी, आयुक्त डीएन कश्यप, श्वेता गुप्ता, शशिकांत जायसवाल, प्रियंका गुप्ता, राहुल त्रिपाठी सहित नगर निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारी, आमजन उपस्थित रहे।

Spread the love