जरही। नगर पंचायत जरही में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। एक ही घर में दो बार चोरों ने धावा बोला। मामला नगर पंचायत जरही के वार्ड क्रमांक 15 अंतर्गत क्वार्टर नंबर एम 20 का है, जिसमें एसईसीएल कर्मी सुकरण साय निवासरत था, जो शनिवार को ड्यूटी के बाद अपने बच्चों के पास अंबिकापुर गया था। सोमवार को सुबह 7 बजे जब वह अपने घर लौटा तो घर का ताला टूटा था और घर से सामान सहित 60 हजार रुपये नगद चोरों ने पार कर दिया था। सुकरण साय पुलिस को इसकी सूचना दिया और भटगांव पुलिस के आने का इंतजार पूरे दिन करते रह गया। भटगांव थाने का एक सिपाही मामले की जांच करने शाम साढ़े सात बजे पहुंचा और पुन: आने की बात कह कर $फोटो खींचकर चले गया। सुकरण साय पुलिस के जांच के इंतजार में सभी सामान को यथावत रहने दिया, इधर रात में ताला तोड़कर पलंग सहित अन्य सामान भी चोर ले गए। घर में दोबारा चोरी होने के बाद एसईसीएल कर्मी फिर से भटगांव थाने पहुंचा, तो पुलिस दोबारा बचे हुए सामान की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मंगलवार को भटगांव पुलिस उसके घर पहुंची और जांच कर रही है। इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि घर में मौजूद लोगों की परवाह न करते हुए वे चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगे हैं।
भटगांव पुलिस को चोरी की सूचना प्राप्त करने से भी एलर्जी
इन दिनों भटगांव थाने में अलग ही कानून चल रहा है, यहां चोरी की सूचना देने के लिए पहुंचने वाले लोगों का आवेदन तक रिसीव तक नहीं किया जाता है। छोटी-मोटी चोरीयों की सूचना प्राप्त करना भी ये मुनासिब नहीं समझते हैं। कई बार तो चोरी की जानकारी देने के बाद भी पुलिस जांच के लिए नहीं पहुंचती है, जिससे लोगों का भटगांव पुलिस के प्रति भरोसा खत्म होते जा रहा है।

Spread the love