अंबिकापुर। पुत्र के साथ बाजार जा रहे पति से खुद के लिए सामान लाने के लिए पत्नी ने कहा, पति बाजार से वापस आया तो उसकी पत्नी घर से कुछ दूर एक पेड़ के नीचे सो रही थी। पत्नी को उठाकर घर लाया तो वह चूहा मार दवा का सेवन करके घर से दौड़ते भाग गई। अगले दिन बेहोशी की हालत में मिली महिला को स्वजन लेकर अस्पताल पहुंचे, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिला के ओड़गी थाना अंतर्गत ग्राम मसनकी निवासी सुनीता सिंह 25 वर्ष का पति अहिबरन गोड़ 18 मार्च को अपने पुत्र के साथ सामान लेने के लिए बाजार जा रहा था, इस दौरान सुनीता पति से स्वयं के जरूरत का कुछ सामान लाने के लिए कहा। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ बाजार चले गया। शाम को लगभग 5 बजे जब वह वापस आया और पत्नी के लिए लाए गए सामान को देने के लिए आवाज लगाया तो वह घर में नहीं थी। सास बताई कि वो बाहर पेड़ के नीचे सो रही है। जब वह अपनी पत्नी को उठाकर घर के अंदर लाया तो वह शराब के नशे में थी। शाम सवा 7 बजे के लगभग वह चूहा मार दवा का सेवन करने के बाद घर से दौड़ते हुए निकली और वापस नहीं लौटी। परिजन देर रात तक उसकी खोजबीन करते रह गए लेकिन कुछ पता नहीं चला। अगले दिन सुबह 10 बजे गांव के लोग मवेशी चराते हुए गांव के जंगल से लगे नाला के पास पहुंचे तो सुनीता बेसुध पड़ी थी। महिला को पहचानने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को दी। मौके पर महिला का पति पहुंचा और नाला के पास से सड़क मार्ग तक उसे लाने के बाद संजीवनी 108 अस्पताल से ओड़गी स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर सूरजपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से 24 मार्च को चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए उसे रेफर कर दिया था। गंभीर स्थिति में स्वजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर आए, यहां उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।
