आजाद सेवा संघ ने प्राचार्य से छात्रहित में निर्णय लेने सौंपा ज्ञापन
अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के सबसे बड़े राजीव गांधी पीजी महाविद्यालय में सेकंड सेमेस्टर बैक की परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हुई है, पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा का फॉर्म भी अब तक नहीं भरा गया है, इसके बावजूद परीक्षा का समय सारणी घोषित कर दिया गया है, जिससे छात्रों में असमंजस की स्थिति बन गई है।
गैर-राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा और छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पहले परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पोर्टल जल्द से जल्द खोला जाए, जिससे छात्र परीक्षा फॉर्म भरकर समय पर परीक्षा में शामिल हो सकें। विशेष रूप से सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा में लगभग 75 प्रतिशत बीकॉम के छात्र फॉर्म नहीं भर पाए हैं, जिसके चलते वे पंचम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। छात्र मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। उन्होंने प्रबंधन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने कहा है कि महाविद्यालय प्रबंधन दो दिनों के भीतर लगभग 150 से 200 छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित करने का भरोसा दिलाया है, जो नामुमकिन है। महाविद्यालय का इतिहास रहा है कि किसी भी सेमेस्टर का परीक्षा हो, उसका परिणाम डेढ़ से दो महीना विलंब करके ही जारी होता है। सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 20 मार्च को होगी, जिसमें लगभग 150 से 200 छात्र परीक्षा देंगे। इनका परिणाम दो दिन में जारी कैसे होगा, इधर 25 मार्च से पांचवें सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा होने वाली है, उसका परीक्षा फॉर्म, एडमिट कार्ड तीन दिन के अंदर देने की बातें बेबुनियाद हंै। हमेशा देखने को मिलता है कि महाविद्यालय का सरवर क्रश रहता है। परीक्षा फॉर्म का पोर्टल खुलने के बाद भी 4 दिन तक छात्रों का पेमेंट अटक जाता है, गलत विषय भरा जाता है। संघ ने प्राचार्य से छात्रहित में फैसला लेने की मांग की है।
