अंबिकापुर। पिकअप के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए कार सवार युवक को चपेट में ले लिया, वहीं ग्रामीण के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिकअप वाहन के चालक के विरूद्ध केस दर्ज करके विवेचना में लिया है।
बिलासपुर जिला के सरकंडा थाना अंतर्गत ग्राम रघुविहार निवासी अनिल कुमार गुप्ता पिता स्व. जुगल किशोर गुप्ता 64 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि उनका पुत्र शिवम गुप्ता 39 वर्ष, 18 फरवरी मंगलवार को करीब 11 बजे बिलासपुर से ओबरा उत्तर प्रदेश जाने के लिए कार क्रमांक बीआर 09 एएच 0237 से निकला था। दोपहर लगभग 02.15 बजे के करीब उन्हें मोबाइल फोन से सूचना मिली कि ग्राम तारा में उनके लड़के के गाड़ी को पिकअप वाहन कमांक सीजी 04 क्यूडी 0950 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तेज रफ्तार में ठोकर मार दिया है, जिसमें शिवम गुप्ता को चोट आई है। सूचना पाकर जब वे अपने परिवार के साथ शाम करीब 05 बजे तारा पहुंचे तो घटनास्थल ग्राम तारा में विन्देश्वर एक्का के घर के पास उनके लड़के का कार एवं पिकअप खड़ा था। पिकअप बिन्देश्वर एक्का के घर को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था और घटना के बाद चालक वाहन को छोड़कर भाग गया था। घायल शिवम का उदयपुर अस्पताल में इलाज चल रहा था। एक्सीडेंट में उसे काफी चोट आई थी। घायल का वर्तमान में अपोलो अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना थाना क्षेत्र पुलिस चौकी तारा, थाना प्रेमनगर में घायल युवक के पिता ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने पिकअप चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।

Spread the love