आरोपियों से 21 हजार नकद व दो लाख के जेवरात जप्त की पुलिस
अंबिकापुर। सूने मकान से नगदी सहित लाखों रुपये का जेवरात चोरी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से नगद 21 हजार रुपये सहित दो लाख रुपये का सोने-चांदी के जेवरात बरामद करने में पुलिस सफल हुई है।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल भी बरामद किया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खैरबार गाड़ाघाट रोड निवासी रोहित गुप्ता पिता दिपक गुप्ता 31 वर्ष ने 18 फरवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 17 फरवरी को वह रात्रि करीब 8.45 बजे खैरबार गाड़ाघाट रोड स्थित घर में पहुंचा तो उसके घर का लाइट जल रहा था। एक व्यक्ति दिवाल के ऊपर चढ़ा था। जब यह चोर-चोर कहकर हल्ला करने लगा तो वह दिवाल से कूदकर भागने लगा। चोर का वह दौड़ाकर पीछा भी किया लेकिन वह भाग गया। इस बीच घर में घुसा दूसरा व्यक्ति भी दिवाल से कूदकर भाग गया। जब वह अपने घर के अंदर गया तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और कमरे में रखा अलमारी का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। सामान का मिलान करने पर अलमारी के लाकर में रखा 70 हजार रुपये नगद व 01 घड़ी, सोने का अंगूठी 02 नग, 01 चांदी का ब्रेसलेट, 02 हाथ घड़ी, 02 सोने का मंगलसूत्र, 04 नग कनबाली, 02 नग नथिया, 01 मांगटिका एवं चांदी का 04 जोड़ी पायल, 03 जोड़ी बिछिया, 01 कमरधनी गायब था। इसकी कुल कीमती लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया था और चोरों के तलाश में लगी थी। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस जब प्रकरण के आरोपियों के तलाश में जुटी तो मुखबिर से संदेही रेयाज अंसारी उर्फ छोटू एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक के बारे में सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और घटना के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी रेयाज अंसारी उर्फ छोटू व विधि से संघर्षरत बालक ने उक्त मकान में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक छात्रपाल सिंह, नितिन सिन्हा, लालबाबू सिंह सक्रिय रहे।
आरोपियों से बरामद नकदी सहित अन्य सामान
आरोपियों के पास से नकद रकम 21 हजार 500 रुपये, रेडो कम्पनी का घड़ी, 02 नग सोने का अंगूठी, आर्टिफिशल लॉकेट 01 नग, 04 नग चांदी का बिछिया कुल कीमती लगभग 02 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी रेयाज अंसारी उ$र्फ छोटू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल को पुलिस ने जप्त किया है। आरोपी रेयाज अंसारी उर्फ छोटु को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया वहीं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

Spread the love