अंबिकापुर। उत्तर प्रदेश के मोहनगंज प्रतापगढ़ के लिए ट्रक में अंबिकापुर से 600 बोरी चावल लोड करके निकला चालक लापता हो गया। ट्रक मालिक भी ट्रक व चालक के बारे में गोलमोल जवाब देने लगा। ट्रांसपोर्टर ने इसकी रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई है।
राजमोहनी भवन के पीछे दत्ता कॉलोनी में रहने वाले आलोक कुमार बसंल पिता स्व. भीमचन्द 39 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि उनके द्वारा न्यू सीजी, यूपी फ्रेट कैरियर नाम से ट्रांसपोर्ट का संचालन किया जाता है। उनके पास पटपरिया निवासी आकाश जायसवाल पिता भोला जायसवाल का फोन आया कि 14 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीडी 9483 में माल लोड करवा दीजिए। इसके बाद उन्होंने उक्त ट्रक में 600 बोरी चावल 20 फरवरी को बी.एम. फुड्स, राइस मिल भि_ीकला अंबिकापुर से लोड करवा दिया था, जिसका वजन 300.60 क्विंटल, कीमत 1 लाख 26 हजार 282 रुपये है। चावल को भानू प्रताप इंडस्ट्रीज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के लिए लोड किया गया था, इसके बाद आज दिनांक तक गाड़ी प्रतापगढ़ स्थित इंडस्ट्री में नहीं पहुंच पाई है। ट्रक चालक जयप्रकाश कुमार पिता अरूण राम निवासी पटना बिहार का मोबाइल फोन स्विच ऑफ बता रहा है। ट्रक मालिक आकाश जायसवाल से मोबाइल में संपर्क करने पर उनके द्वारा गाड़ी खराब होने और टेंगना मोड़ पर गाड़ी के खड़ा रहने की जानकारी दी गई। ट्रक मालिक का कहना था कि मिस्त्री गाड़ी बनाया था लेकिन ठीक नहीं हो पाया है। ट्रक मालिक के द्वारा 25 फरवरी तक गाड़ी प्रतापगढ उत्तर प्रदेश पहुंच जाने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद 25 फरवरी को भी चावल लोड गाड़ी प्रतापगढ़ नहीं पहुंचने की जानकारी मिली। इसके बाद ट्रांसपोर्टर के द्वारा ट्रक मालिक आकाश जायसवाल का मोबाइल नंबर भानू प्रताप इंडस्ट्रीज के स्वामी को दे दिया, ताकि वह उनसे सीधे संपर्क कर लें। गाड़ी मालिक आकाश जायसवाल से बात करने पर उसके द्वारा भी सही जवाब नहीं दिया गया। टेंगना मोड़ पर भी वाहन के नहीं होने की जानकारी मिलने पर इसकी रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करके विवेचना में लिया है।
