मध्यप्रदेश शहडोल के जीआरपी थाना में पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था आरोपी
आरोपी पति के निशानदेही पर कुंवरपुर जंगल से जला हुआ कंकाल बरामद की पुलिस
अंबिकापुर। सरगुज़ा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर के जंगल में महिला का जला हुआ कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। पत्नी के शक करने से परेशान आरोपी पति घूमने के बहाने उसे लखनपुर के कुंवरपुर जंगल में ले गया था और गला घोटकर हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर शव को जला दिया था। घटना के बाद वह मध्य प्रदेश के शहडोल जीआरपी थाने में पहुंच कर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। जांच उपरांत आरोपी पति के निशान देही पर पुलिस ने कुंवरपुर जंगल से महिला का जला हुआ कंकाल बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अंबिकापुर भेजा है।
सहायक उप निरीक्षक देवनारायण बिजोरिया 56 वर्ष, निवासी थाना जीआरपी शहडोल मध्य प्रदेश के द्वारा लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 14 फरवरी 2025 की शाम लगभग 4 बजे अमरीश कुमार पिता भग्गू 32 वर्ष निवासी ग्राम कसौली थाना चरथाबल जिला मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश निवासी ने अपनी पत्नी मोनी निषाद राज 28 वर्ष के अनूपपुर से कटनी जाने के दौरान गायब होने की जानकारी दिया था। अमरीश ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया था कि ट्रेन के अनूपपुर रेलवे स्टेशन से चलने के तुरंत बाद उसकी पत्नी फ्रेश होने के लिए जाने की बात कहकर गई थी, इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। कथित रूप से काफी तलाश के बाद भी उसकी पत्नी का पता नहीं चल रहा था। हत्या के बाद आरोपी के द्वारा गढ़ी गई कहानी पर जीआरपी शहडोल की पुलिस ने मामले में गुम इंसान क्रमांक 1/2025 का मामला 14 फरवरी को दर्ज किया था, जिसकी प्रारंभिक जांच प्रधान आरक्षक अमोल सिंह ने की। अग्रिम जांच हेतु गुम इंसान की डायरी प्राप्त होने पर सूचनाकर्ता अमरेश कुमार निषाद से पुलिस बारीकी से पूछताछ में जुटी तो सामने आया कि उसकी पत्नी मोनी निषाद राज अन्य लड़की से संबंध होने के संदेह पर उससे लगातार लड़ाई-झगड़ा करती रहती थी, जिससे वह परेशान रहता था। इसी वजह से वह अपनी पत्नी मोनी निषाद राज को घूमने के बहाने 11 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ सरगुजा के लखनपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर के जंगल में लाया और सूनसान जगह पर ले जाकर दोपहर करीब 12.30 बजे पत्नी की हत्या गला दबाकर कर दिया, बाद में उसके शव को पेट्रोल डालकर जला दिया था। आरोपी पति अमरीश कुमार निषाद राज के निशानदेही पर पुलिस ने जला हुआ कंकाल बरामद कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध लखनपुर थाने की पुलिस ने धारा 103(1), 238 बीएनएस का अपराध दर्ज कर लिया है।

Spread the love