मैनपाट के बूथ क्रमांक 92 में फर्जी मतदान का आरोप लगाते शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण
अंबिकापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में गड़बड़ी को लेकर शोर-शराबा होना प्रथम चरण में संपन्न हुए चुनाव के बाद से ही हो गया है। सरगुजा जिला मुख्यालय में जहां एक ओर आए दिन सैकड़ों की संख्या में कभी जनपद सदस्य के तो कभी सरपंच पद के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रक्रिया के दौरान गंभीर गड़बड़ियों का खुला आरोप लगा रहे हैं, वहीं मृतकों के अलावा अन्य मतदाताओं के नाम फर्जी मतदान करने की बातें सामने आने लगी हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय अंबिकापुर पहुंचे मैनपाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने सरपंच पद के लिए ग्राम चिड़ापारा में हुए मतदान को सवालों के घेरे में लिया है। निर्वाचन प्रक्रिया के तीसरे चरण की तैयारी में लगे निर्वाचन अधिकारी इसे लेकर कितना गंभीर हैं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
कलेक्टोरेट पहुंचे मैनपाट तहसील के ग्राम चीड़ापारा निवासी ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि 20 फरवरी को संपन्न हुए सरपंच के मतदान दौरान गांव के भेलतरई पारा में स्थित बूथ क्रमांक 92 में मृत व्यक्तियों सहित अन्य के नाम फर्जी मतदान किया गया है। बताया गया है कि स्व. केन्दी तिग्गा पति स्व. कया, स्व. लुन्दा तिर्की आ. स्व. देवर तिर्की व स्व. रफेल तिर्की आ. स्व. बांदे तिर्की तीनों निवासी चीड़ापारा भेलतरई की मृत्यु हो चुकी है, इसके बाद भी तीनों मृतकों का फर्जी मतदान बूथ क्रमांक 92 में कराया गया है। इसी प्रकार जो लोग बाहर और नौकरी में पदस्थ होने के कारण मतदान नहीं किए हैं, उनका भी इसी बूथ में फर्जी रूप से मतदान अन्य लोगों के द्वारा करने की जानकारी नाम सहित दी गई है। आगे बताया गया है कि ग्राम चीड़ापारा सरनाडांड के उमेश लकड़ा आ. सुलेमान वर्तमान में इंडियन आर्मी में, शिवलाल आ. सुखसाय छत्तीसगढ़ पुलिस गरियाबंद में, राजेन्द्र एक्का आ. मुंशी एक्का सीआरपीएफ में, चीड़ापरा भेलतरई के ही रमेश आ. प्रेमसाय व संदीप उर्फ संजू आ. जगलू गोवा में मजदूरी करने के कारण मतदान नहीं किए थे। मुन्नी देवी विकलांग होने के कारण मतदान करने नहीं गई थी। इसी गांव की इलियस पत्नि बेलगानी भी मजदूरी करने के लिए जाने के कारण मतदान नहीं की। भेलतरई की ही अनीमा आ. निर्मल व एडवार्ड आ. अमृत के द्वारा भी मतदान नहीं किया गया है।
फर्जी मतदान रद्द करें या कराएं पुर्नमतदान
ग्राम पंचायत चिड़ापारा से सरपंच पद की प्रत्याशी प्रभा तिग्गा व ग्रामीणों का कहना है कि मृतकों व गांव से बाहर रहे लोगों ने कैसे मतदान किया, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इनके द्वारा बूथ क्रमांक 92 में खुले रूप से हुए फर्जी मतदान को रद्द करके पुन: मतदान कराने की मांग की गई है। ग्राम पंचायत चिड़ापारा मैनपाट में मतदाताओं की संख्या 1140 है। यहां से सरपंच पद की लीला तिर्की और प्रभा तिग्गा के बीच हुए मुकाबला में लीला को 391 मत और प्रभा को 383 मत प्राप्त हुआ है, ऐसे में लीला 7 मतों से विजयी घोषित की गई है।

Spread the love