उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना
अंबिकापुर। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले के विकासखंड सीतापुर एवं मैनपाट में द्वितीय चरण का मतदान आज 20 फरवरी को प्रात: 07 बजे से 03 बजे तक होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में द्वितीय चरण के अंतर्गत संपन्न होने वाले मतदान एवं मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान एवं मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान सामग्री प्रदान करने के साथ मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु 267 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहीं 1335 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को जनपद मुख्यालय सीतापुर एवं मैनपाट में मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दलों ने मतदान सामग्री मिलान कर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक जनपद मुख्यालय मैनपाट पहुंचे, उन्होंने पंचायत चुनाव में लगे मतदान दलों से मतदान प्रक्रिया और मतदान सामग्री संबंधी जानकारी ली। उन्होंने मतदान सामग्री का मिलान कर चुके मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए बस को हरी झंडी दिखाकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया।
जपं मैनपाट में 54396 मतदाता
जनपद पंचायत मैनपाट क्षेत्र में दूसरे चरण में जिला पंचायत के लिए दो पद हैं, जिसमें क्षेत्र क्रमांक 13 से 8 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक 14 से 4 अभियर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद सदस्य के 17 पदों के लिए 91 अभ्यर्थी, सरपंच के 44 पद के लिए 215 अभ्यर्थी, पंच के 643 पद हैं, जिसमें 280 पंच निर्विरोध हैं। शेष 363 पंच पद के लिए 848 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। विकासखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 54396 है, जिसमें 27252 महिला, 27144 पुरुष मतदाता हैं। निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालन के लिए 19 बस, 4 छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है, शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
जपं सीतापुर में 67,322 मतदाता
जनपद पंचायत सीतापुर में जिला पंचायत सदस्य के लिए दो पद हैं, जिसमें क्षेत्र क्रमांक 11 से 5 और 12 से 6 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद सदस्य के 15 पद के लिए 61 अभ्यर्थी, सरपंच के 42 पद हैं, जिसमें एक निर्विरोध सरपंच चुने गए हैं। शेष 41 पद के लिए 181 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पंच 676 पद हैं, जिसमें 334 निर्विरोध हैं, 2 पद रिक्त हैं। शेष 340 पद के लिए 771 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कुल 67,322 है, जिसमें 34505 महिला, 32816 पुरुष एवं 01 अन्य मतदाता हैं। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालन के लिए 25 बस,04 मिनी बस और 4 छोटे वाहन की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर ने जनपद पंचायत सीतापुर स्थित मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पहुंच कर मतदान दलों को किए जा रहे सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मतदानों से चर्चा कर वितरण किए जा रहे मतदान सामग्री की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। मतदान दलों द्वारा मतदान के लिए मतपत्र, मतदाता सूची, विभिन्न प्रारूप के प्रपत्र, लिफाफा, सील चपड़ा, मत पेटी सहित अन्य समाग्रियों का मिलान किया गया। कलेक्टर ने मतदान दलों को सावधानीपूर्वक स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके मतदान कराने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसडीएम नीरज कौशिक, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the love