ट्यूशन पढ़कर सहेलियों के साथ लौट रही थी बालिका, इलाज दौरान मौत
अंबिकापुर। मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में सहेलियों के साथ ट्यूशन से लौट रही छात्रा को अज्ञात बाइक का चालक ठोकर मारकर फरार हो गया। घायल छात्रा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम रामपुर निवासी परिणिति दास मानिकपुरी पिता रघुवर दास मानिकपुरी की 9 वर्षीय पुत्री 17 फरवरी को गांव में ही ट्यूशन पढ़ने के लिए अपनी सहेलियों के साथ गई थी। ट्यूशन पढ़कर लौटते समय अज्ञात बाइक का चालक उसको ठोकर मारकर भाग गया था। घायल छात्रा को देखकर लोग जमा होने लगे। इस दौरान दुकान का संचालन करने वाले रघुवर की पत्नी सुप्रिता भी लोगों दौड़ भाग करते देखकर अपने पति को किसी का एक्सीडेंट हुआ है कहते हुए घटनास्थल की ओर गई थी। मौके पर गई तो उसकी बेटी बेहोशी के हालत में पड़ी थी, पास में उसकी सहेलियां रो रही थी। आननफानन में उसे स्वजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात को जीवन-मौत से संघर्ष करते बच्ची दम तोड़ दी। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। घटना से परिवार में शोक का माहौल है।

Spread the love