पिता-पुत्र की हत्या कर देने की धमकी से भयभीत प्रत्याशी पहुंचा थाने, केस दर्ज
अंबिकापुर। सूरजपुर जिला के प्रेमनगर थाना अंतर्गत ग्राम चंदननगर, इमलीपारा निवासी पंच पद के प्रत्याशी से 01 लाख रुपये की मांग करते हुए रुपये नहीं देने व चुनाव प्रचार करने पर पिता-पुत्र की हत्या कर देने की धमकी व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
दुकान संचालक संदीप कुमार जायसवाल पिता रोशन लाल ने प्रेमनगर थाना पुलिस को बताया है कि वह ग्राम पंचायत चंदननगर से पंच पद का प्रत्याशी है। 17 फरवरी को रात 09.30 बजे वह स्वयं का चुनावी प्रचार पण्डोपारा तरफ कर रहा था। इसी बीच प्राथमिक शाला पण्डोपारा के पास प्रदीप यादव उर्फ बबलु यादव अपने साथियों सुनिल साहू पिता रघुवंश साहू, सत्यनारायण साहू पिता जीतन राम, आशीष यादव के साथ कैम्पर वाहन क्रमांक सीजी 29 एएफ 9699 से आया और उसे प्रचार-प्रसार करने से मना करने लगा। जब वह इनके कृत्य का विरोध किया तो गाली देते हुए प्रचार करना है तो एक लाख रुपये दो, कहा। आरोप है कि रुपये देने से इन्कार करने पर बबलु यादव के द्वारा प्रचार करने पर पिता के साथ उसकी हत्या करने की धमकी दिया। आरोपी जमीन में पटककर उसके साथ हाथ-मुक्का, लात से मारपीट करते रहे, जिसमें उसे चोटें आई है। मारपीट होते देखकर मौके पर लोग जमा होने लगे तो आरोपी कैम्पर वाहन में सवार होकर भाग गए। रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई में लगी है।

Spread the love