अंबिकापुर। सूरजपुर जिला के प्रतापपुर में कपड़ा दुकान के संचालक द्वारा उधार में कपड़ा देने से मना करने पर पूर्व में उधार लिए व्यक्ति के द्वारा गालीगलौज करते हुए जिंस पैंट को जबरन ले जाने की कोशिश की गई। इसका विरोध करने पर वह कपड़ों को इधर-उधर फेंकते हुए अभद्रता से पेश आने लगा। घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गई है। दुकान संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
प्रतापपुर के मुख्य चैक पर लक्ष्मी गारमेंट्स नामक दुकान का संचालन करने वाले अमन मित्तल ने पुलिस को बताया है कि 16 फरवरी, रविवार को दोपहर लगभग 02 बजे डेयरी दुकान का संचालक गोलू गुप्ता अपने भाई छोटू गुप्ता के साथ दुकान में आकर जिंस पैंट उधारी मांगने लगा। जिस पर उसने पूर्व में लिए गए उधार रकम में लिए गए 10 हजार रुपये में से 6600 सौ रुपये बकाया होने की बात कहते हुए उधारी में कपड़ा देने से मना कर दिया। इसके बाद गोलू व उसके भाई का तेवर बदल गया और वे कालर पकड़कर हाथापाई करते हुए मुझे गाली-गलौज करने लगे। इनके द्वारा दुकान से जिंस पैंट को जबरन ले जाने की कोशिश की गई, साथ ही दुकान में रखे अन्य जिंस पैंट को भी इधर-उधर फेंकने लगे। इनके गैरकानूनी कृत्य का विरोध करने पर वे जान से मार देने की धमकी देते हुए वापस चले गए।

Spread the love