अंबिकापुर में मचाए गए हुड़दंग का वीडियो वायरल, पुलिस रही बेखबर
अंबिकापुर। शहर में कार सवार युवक-युवतियों और छात्र-छात्राओं की स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल में गांधीनगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर रोड में कार सवारों के चक्काजाम सहित अन्य खौफनाक मंजर का स्टंट सामने आया था, जिस पर पुलिस कुछ कार सवारों को चिन्हांकित करके इनके विरूद्ध केस दर्ज किया था। पुन: कई चार पहिया वाहनों में सवार स्कूली छात्र-छात्राओं का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर खतरनाक तरीके से शराब की बोतल लहराकर प्रदर्शन करते वे नजर आ रहे हैं। पूर्व में बाइक में स्टंट की बातें सामने आती थी, पर अब तो कार में सवार होकर बिना किसी डर भय के स्टंट का नजारा देखने को मिल रहा है, जो कहीं न कहीं अभिभावकों के बेपरवाह होने की तस्वीर को सामने ला रहा है। युवा-युवतियां खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुल्लड़ मचाने को ही अपना क्रेज मानकर चल रहे हैं। वीडियो कब का है, यह फिलहाल पुलिस के लिए जांच का विषय है।
इंटरनेट मीडिया तक ऐसे ही वायरल एक वीडियो स्टंटबाज स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा ही बनाया गया प्रतीत हो रहा है। कार सवार छात्र-छात्राएं शहर के प्रमुख रिंग रोड को जाम करके कार की खिड़की से बाहर निकलकर हुड़दंग मचाते वीडियो में नजर आ रहे हैं। कुछ छात्रों के हाथों में शराब की बोतलें भी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है स्वामी आत्मानंद स्कूल बतौली में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। बतौली से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं कार में सवार होकर अंबिकापुर के एक निजी होटल में पहुंचे, यहां पार्टी करने के बाद सभी शहर की सड$कों पर कार से स्टंट करते बेखौफ रवाना हो लिए। इनके द्वारा सड$क को जाम कर दिया गया, जिससे अन्य वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आए दिन ऐसा मामला सामने आने के बाद स्थानीयजनों में आक्रोश है। अब अभिभावकों पर कार्रवाई जैसी बातें होने लगी हैं, जो अपने सपूतों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रहे हैं। हैरत की बात यह है कि स्टंट करने में छात्राएं भी पीछे नहीं हैं। ये अलग ही अंदाज में कार की खिड़की से बाहर निकलकर मस्ती करते नजर आ रही हैं। स्कूली छात्रों के हाथ में शराब की बोतल देखने के बाद स्कूल में ये कैसे अनुशासन में रहते होंगे, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। शहर के बांसबाड़ी से प्रतापपुर रोड में कुछ दिन पूर्व ही फेयरवेल पार्टी के दौरान कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा हुड़दंग मचाने का वीडियो सामने आने और पुलिस की कार्रवाई के बाद उम्मीद थी कि ऐसी हरकतों पर विराम लगेगा, लेकिन पुलिस का खौफ इनमें नहीं दिखाई दे रहा है। इन स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
बच्चों को कार का चाबी सौंपने वाले भी जिम्मेदार
सरगुजा पुलिस के द्वारा सुरक्षित यातायात के लिए तमाम पहल की गई है, सड़क सुरक्षा माह में स्कूलों तक जाकर यातायात के नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया। नाबालिक बच्चों को दोपहिया और चारपहिया वाहन चलाने के लिए नहीं देने की नसीहत दी, लेकिन इसका प्रभाव अभिभावकों पर पड़ते नजर नहीं आ रहा है। आए दिन स्टंटबाजी की जिस प्रकार की तस्वीरें सामने आ रही है, इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह छात्र-छात्राओं के लिए क्रेज बनते जा रहा है। ऐसी खौफनाक हरकत को किसी भी परिस्थिति में जायज करार नहीं दिया जा सकता है। ऐसे मामलों में अब पुलिस को जुर्माना के साथ ही सख्त कार्रवाई करना चाहिए। स्कूली बच्चों के हाथों में बाइक के बाद कार की चाबी थमाने से गुरेज नहीं करने वाले अभिभावक भी इसके लिए जिम्मेदार हैं।

Spread the love