रेडियो किसान दिवस पर आकाशवाणी में किसानों का हुआ सम्मान
अंबिकापुर। आकाशवाणी अंबिकापुर के प्रांगण में रेडियो किसान दिवस के अवसर पर सरगुजा संभाग के प्रगतिशील महिला, पुरुष किसानों को मुख्य अतिथि सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन व वरिष्ठ कृषि विज्ञानियों ने शाल व लीची का पौधा देकर सम्मानित किया। बड़ी संख्या में जुटे कृषि विज्ञानियों ने खेती की नई तकनीक व नवाचारों से किसानों को अवगत कराया। प्रगतिशील किसानों ने भी खेती में हो रहे नवीन तकनीक को बताया। कैसे वे सफल हो रहे हैं इसकी भी जानकारी दी।
मुख्य अतिथि सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर ने कहा कि मैं खुद किसान परिवार से हूं। कब मेरे हाथ से $फावड़ा निकला और कलम हाथ में आ गया मुझे पता नहीं चला। खेती, किसानी में मुझे रुचि है। मैं किसानों के हित के लिए कुछ भी करता हूं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने किसानों से कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि आप सभी अन्नदाता हम सभी को भोजन का प्रबंध कर रहे हैं। कोई कितना भी पैसा कमा ले, कितनी भी अत्याधुनिक चीज हाथ में रख ले पर पेट भरने के लिए अन्न चाहिए जो आप हमें देते हैं। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी के माध्यम से किसानों का नवाचार सभी किसानों तक पहुंच रहा है। आकाशवाणी से कृषि विज्ञानी और किसान सीधे जुड़े हैं, यह बड़ी बात है। किसानों को समेट कर रखने का काम आकाशवाणी कर रहा है यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा मैं खुद रेडियो का श्रोता हूं। मेरे मोबाइल पर न्यूज ऑन एयर एप डाउनलोड है। इसके माध्यम से मैं आकाशवाणी के हर केंद्र को सुनता हूं। उन्होंने किसानों को प्रोत्साहित किया और कहा कि आप सभी अन्नदाता अपना काम निरंतर जारी रखें। खेती में लाभ-हानि लगा रहता है पर आप अनाज उत्पादन, सब्जी उत्पादन, दलहन, तिलहन उत्पादन न छोड़ें। आपसे ही भारत समृद्ध है। मुख्य अतिथि कलेक्टर विलास भोस्कर ने प्रगतिशील किसानों को शाल व लीची का पौधा देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिशासी प्रमेंद्र कुमार ने रेडियो किसान दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कलेक्टर को सम्मानित करते हुए कहा कि बतौर रेडियो श्रोता होने के कारण रेडियो से कलेक्टर का लगाव सभी को पसंद है। जो रेडियो सुनता है वही उसकी खासियत भी जानता है। कार्यक्रम में शासकीय राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के अधिष्ठाता डॉ. एसके सिंहा, कृषि विज्ञान केंद्र अजिरमा के प्रमुख डॉ. राजेश चौकसे, कृषि विज्ञान केंद्र मैनपाट के प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा, उद्यान अधीक्षक अंबिकापुर गंगाराम पैकरा, कीट विशेषज्ञ डॉ. पीके भगत, पशु चिकित्सक डॉ. सीके मिश्रा, डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. प्रशांत शर्मा, डॉ. रंजीत कुमार व प्रगतिशील कृषक नीलाभ शर्मा ने संबोधित किया। सभी ने खेती में हो रहे नवाचारों और विविधताओं की जानकारी किसानों को दी। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी चौपाल अनुभाग के प्रशांत खेमरिया व अनंगपाल दीक्षित ने किया। आभार प्रदर्शन चौपाल अनुभाग के विनितेश गुप्त ने किया। अंजनी कुमार पांडेय ने मेरे देश की धरती सोना उगले गीत सुना कर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देवेंद्र दास सोनवानी ने दी। आकाशवाणी के चौपाल अनुभाग, घर आंगन, घर गोसाइन, युववाणी के समस्त कंपेयर ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

Spread the love