अंबिकापुर। फार्म हाउस के अंदर खड़ी मोटरसायकल से कार सवार युवक के द्वारा पेट्रोल चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। देर रात जब मोटरसायकल स्वामी की नींद खुली तो उसने पेट्रोल चोरी कर रहे युवक को पहचाना और आवाज लगाकर कुछ लोगों को बुलाया, लेकिन कार सवार जरकिन में करीब 7 लीटर पेट्रोल लेकर कार सहित भागने में सफल हो गया।
जानकारी के मुताबिक जयमाल सिंह पिता शत्रुधन सिंह 29 वर्ष ग्राम सेन्दूर कजरी टोला, पुलिस चैकी तातापानी जिला बलरामपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह ग्राम भनौरा में कैलाश द्विवेदी के घर में किराए के मकान में रहकर जिला अस्पताल बलरामपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। 14 फरवरी को रात में खाना खाकर वह सो गया था और अपनी पल्सर मोटरसायकल को फार्म हाउस के अंदर खड़ा किया था। बाहर का लाइट जल रहा था। रात्रि लगभग 03 बजे जब वह सोकर उठा तो उसकी नजर मोटरसायकल के तेल टंकी में पाइप डालकर बोतल में तेल निकालते अंकित तिर्की उर्फ गोलू पर पड़ी, जो बोतल में पेट्रेाल भरकर 10 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के जरकिन में जमा कर रहा था। जरकिन में लगभग सात लीटर पेट्रोल जमा करने के बाद वह और पेट्रोल निकाल रहा था। पेट्रोल चोरी करते देखकर वह रंजीत और देवनारायण को बुलाकर उसे पकड़ने का प्रयास किया परन्तु वह जरकिन में भरे गए पेट्रोल को कार में लेकर भागने में सफल हो गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध चोरी का केस दर्ज करके विवेचना में लिया है।

Spread the love