भारी वाहनों का मतगणना स्थल की ओर से धड़ल्ले से होते रहा आवागमन
अंबिकापुर। नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 की मतगणना के दौरान आम जनता को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए अंबिकापुर शहर एवं अंबिकापुर से होकर आने-जाने वाली वाहनों के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी प्रात: 04 बजे से विजय जुलूस के समाप्ति तक के लिए एक दिन पूर्व ही जारी की गई थी। इसके बाद भी चैक-चौराहों और रिंग रोड से होकर मतगणना के दौरान ही भारी वाहनों का आना-जाना हो रहा था। जबकि मनेन्द्रगढ़ रोड, बनारस रोड की ओर से आने वाली सभी यात्री बसें एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर मोड़, कन्या परिसर रोड होते हुए गंगापुर मोड़ मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड, बस स्टैण्ड होते हुए गंतव्य स्थान की ओर जाना था। इसके विपरीत मनेन्द्रगढ़ रोड और बनारस रोड की ओर से भारी वाहनों का गांधी चौक तक बेधड़क आना हो रहा था।
गांधी चौक, जिससे लगे रिंग रोड में स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो रही थी, यहां आसपास नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम को जानने की उत्सुकता के कारण शहर के लोगों का जमावड़ा सड़क के किनारे तक लगा था। दोपहिया वाहनों में पहुंचे लोग चुनाव परिणाम जानने उत्सुक थे। यातायात पुलिस सरगुजा के अधिकारी और जवान रिंग रोड में जाम की स्थिति न बने वहीं मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश में भीड़ न हो, इसे ध्यान में रखते हुए दोपहिया वाहन चालकों से सड़क के किनारे वाहन नहीं खड़ी करने का आग्रह करने में लगे थे। इन सबके बीच भारी वाहनों का निरन्तर आना-जाना समझ से परे था। यही नहीं रायगढ़ रोड, बिलासपुर चौक की ओर से भी भारी वाहन धड़ल्ले से फर्राटा भरते सुबह से ही नजर आ रहे थे, जबकि इस मार्ग में लोगों का जमघट लगे रहने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी। पुलिस की जारी एडवायजरी के अनुसार मतगणना कार्य की समाप्ति और विजय जुलूस निकलने तक सिर्फ आपातकालीन सेवा में लगी वाहनों को आने-जाने की छूट दी जानी थी। सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया था। भारी वाहन के पहिए शहर के बाहर आउटर में नाकांबदी बेरियर में थम जाने थे। बहरहाल हालात देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पुलिस ने भारी वाहनों के लिए एडवायजरी तो जारी की, लेकिन इसका पालन कराने में असफल रही।

Spread the love