एक फरार आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस
अंबिकापुर। रास्ता रोककर गाली-गलौज व पैसे की मांग करते हुए मोटरसायकल लूट की घटना कारित करने के मामले में बतौली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोटरसायकल बरामद करने में पुलिस सफल हुई है। घटनाक्रम में शामिल एक अन्य आरोपी फरार हैं, जिसके तलाश में पुलिस लगी है।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर निवासी श्याम पटेल पिता छोटेलाल पटेल 24 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 12 फरवरी को वह अपने मोटरसायकल हीरो पैशन प्रो क्रमांक सीजी 12 एसी 9730 में सवार होकर अपने बडे भाई दिलीप पटेल के साथ बिमड़ा बाजार गया था। बाजार करने के बाद वापस आते समय शाम लगभग 7.30 बजे ग्राम कालीपुर में काली घाट के पास एक व्यक्ति उनका रास्ता रोककर डंडे का भय दिखाकर गाली-गलौज करते हुए रुपये की मांग करने लगा। उक्त युवक के साथ एक और लड़का था। इसी बीच ग्राम मांजा के दिनेश, नागेश वहां पर आए और बताए कि भयादोहन करने वालों में ग्राम मांजा का जयपाल गिरी और थौला का लड़का सूरज शामिल है। दिनेश और नागेश ने आरोपी लड़कों को गालीगलौज नहीं करने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद दिनेश और नागेश वहां से चले गए। इनके जाने के बाद जयपाल गिरी अपने साथी सूरज के साथ डंडे से मारपीट का भय दिखाकर पल्सर मोटरसायकल लूटकर भाग गए। रिपोर्ट पर थाना बतौली में धारा 296, 126, 351, 309, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया था। पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर लूट में शामिल आरोपियों के तलाश में निकली और जयपाल गिरी पिता सुरेश गिरी 26 वर्ष निवासी मांजा गोसाईपारा थाना दरिमा से घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने घटना दिनांक 12 फरवरी को दोपहिया मोटरसायकल क्रमांक सीजी 12 एसी 9730 को लूटकर फरार होना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर लूटा गया मोटरसायकल पुलिस ने बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी बतौली निरीक्षक अशोक शर्मा, आरक्षक राजेश खलखो, विकास एक्का, भगलू राम, दीपक पाण्डेय, आनंद केरकेट्टा सक्रिय रहे।

Spread the love