दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजी पुलिस
अंबिकापुर। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने बलरामपुर जिला से उत्तर प्रदेश राज्य का 97 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है।
उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम आचार संहिता के मद्देनजर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गुरूवार को आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने बलरामपुर जिले के तालकेश्वरपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना सनावल अंतर्गत ग्राम तालकेश्वरपुर निवासी शंभू गुप्ता के घर की तलाशी ली और उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री योग्य इंपीरियल ब्लू व्हिस्की का 50 अद्धी व 15 पाव, टैंक व्हिस्की का 100 पाव, 8 पीएम टेट्रा पैक व्हिस्की का 158 पाव तथा किंगफिशर स्ट्रांग बीयर 28 नग जप्त किया। इसकी कुल मात्रा 81.89 लीटर बताई जा रही है। तालकेश्वरपुर के ही राजकुमार पोयाम के घर से उत्तर प्रदेश राज्य की 8 पीएम टेट्रा पैक व्हिस्की का 21 पाव, मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की का 36 पाव, किंगफिशर स्ट्रांग बीयर 11 नग तथा 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 25.76 लीटर अंग्रेजी एवं महुआ शराब जप्त किया है। अंग्रेजी एवं महुआ शराब की कुल कीमत लगभग 65 हजार रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2), 36 एवं 59 (क) के तहत अपराध पंजीकृत कर न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया, यहां से इन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता एवं टीआर केहरी के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे एवं रणविजय सिंह, नगर महिला सैनिक राजकुमारी एवं संगीता उपस्थित रहे। कार्रवाई में नीरज चौहान का विशेष योगदान रहा। रंजीत गुप्ता ने बताया कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कार को भी जप्त किया है।

Spread the love