रास्ता रोककर थाने में रिपोर्ट करने पर अपहरण करने की धमकी देने का भी आरोप
अंबिकापुर। कॉलेज की छात्रा ने भूमि संबंधी विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए अपहरण करने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट थाना गांधीनगर में दर्ज कराई है। प्रियंका गिरी पिता प्रमोद गिरी 19 वर्ष निवासी गंगापुर ने पुलिस को बताया है कि 09 फरवरी को वह अपने भाई के साथ घर में थी। इसी दौरान मंजू पाल 60 वर्ष, सपना पाल पति शरद पाल 32 वर्ष, उमेश पटेल पिता बंधन पटेल 40 वर्ष, चांदनी पटेल पति उमेश पटेल 36 वर्ष सभी निवासी गंगापुर घर में सूनेपन का लाभ उठाकर मारपीट करने की नीयत से घर में प्रवेश कर गए और गालीगलौज करते हुए अमर्यादित भाष का प्रयोग करने लगे। घटना दिनांक के पूर्व उमेश पटेल व चांदनी पटेल से सड़क निर्माण को लेकर विवाद हुआ था। इनके द्वारा सड़क पर मकान निर्माण किया गया है और बलपूर्वक माता-पिता के स्वामित्व की भूमि को छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। भूमि नहीं छोड़ने पर सभी उनके साथ गाली-गलौज किए थे, इसकी शिकायत भी गांधीनगर थाना में की गई थी, परन्तु कोई कारवाई नहीं हुई। इससे इनका मनोबल बढ़ गया और लगातार उन्हें नुकसान पहुंचाने और जान से मारकर फेंक देने की धमकी दी जा रही है। घटना का छात्रा ने अपने मोबाइल से विडियो भी बनाया है। छात्रा ने बताया है कि घटना के समय वह अपने मोबाइल से पुलिस सहायता हेतु 112 पर कॉल की थी, परन्तु कोई भी पुलिस बल मौके पर नहीं पहुंचा। 10 फरवरी की शाम को 6 बजे जब वह बाजार से वापस आ रही थी, उस समय भी रास्ता रोक कर थाने में रिपोर्ट करने पर अपहरण कर लेने की धमकी दी गई। छात्रा ने साक्ष्य बतौर घटनाक्रम का विडियो प्रस्तुत किया है।