मजदूरी का पैसा देने के लिए अपने घर बुलाया था आरोपी, साथियों ने किया बीच-बचाव
अंबिकापुर। राजपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीण को मजदूरी देने के लिए बुलाकर शराब पिलाने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए सिर में प्राणघातक हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
मारपीट में आहत ग्राम लाऊ निवासी सुकुल टोप्पो ने पुलिस को बताया है कि वह लगभग 2 सप्ताह मंजीत के यहां ईंट बनाया था, इसका पैसा लेने के लिए 11 फरवरी को रात लगभग 9 बजे गांव के ही सूरज और अनिल के साथ मंजीत के घर गया था। यहां मंजीत उनके लिए शराब रखा था, जिसे साथ में बैंठकर चारों पिए। शराब पीते-पीते मंजीत उसे मारपीट करने की धमकी देने लगा। जब वह बोला कि आप बड़े आदमी हो, कुछ भी कर सकते हो तो मंजीत जुबान लड़ाने की बात कहते हुए गालीगलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देकर घर में पड़े लकड़ी से उसके सिर में वार कर दिया, जिससे खून निकलने लगा। इस दौरान मौके पर उपस्थित सूरज और अनिल बीच-बचाव किए। इसके बाद मंजीत अपने घर से भाग गया। गांव में ही बसंत बेक के यहां मरहम-पट्टी कराने के बाद वह थाने में पहुंच कर घटना की जानकारी दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।

Spread the love