अंबिकापुर। कोतवाली थाना पुलिस ने 06 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जप्त शराब की कीमत लगभग 8 हजार रुपये है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली पुलिस टीम को 11 फरवरी को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गुदरी चौक निवासी गगन उर्फ रसप्रीत सिंह अपने कार में अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने के लिए नया बस स्टैंड के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, यहां एक व्यक्ति कार क्रमांक सीजी 15 बी 9035 में बैठा हुआ मिला। पूछताछ में वह अपना नाम गगन उर्फ रसप्रीत सिंह पिता हरजीत सिंह 30 वर्ष निवासी गुदरी चौक अंबिकापुर बताया। वह अपने कार के पीछे सीट में एक बैग में अवैध अंग्रेजी शराब रखा था। पुलिस टीम ने बैग खोलकर देखा तो 16 नग रॉयल स्टैग का शीशी मिला, प्रत्येक शीशी में 375 एमएल शराब था, जिसकी कुल मात्रा 06 लीटर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक लालबाबू सिंह, लालभुवन सिंह सक्रिय रहे।

Spread the love