अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के सनावल थाना अंतर्गत अधेड़ महिला की हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतिका के पुत्र के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज किया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में महिला की मौत के बाद स्थानीय पुलिस ने संदेहास्पद मामले से सनावल थाने की पुलिस को अवगत कराया था।
बता दें कि सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपान निवासी महिला सरस्वतिया विश्वकर्मा पति केतवारू विश्वकर्मा 50 वर्ष को क्षेत्रीय अस्पतालों से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया था, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने 10 फरवरी को अलसुबह उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतिका के पुत्र विजय विश्वकर्मा ने अस्पताल के पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी को बताया था कि 9 फरवरी को वह अपने पिता केतवारू विश्वकर्मा और बहन सीमा विश्वकर्मा के साथ अपने ननिहाल ग्राम सलवाही गया था। घर में मां सरस्वतिया विश्वकर्मा और बड़े भाई विनोद विश्वकर्मा और संजय विश्वकर्मा थे, जो विगत 8-10 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार हैं। इसी तिथि को सुबह 6 बजे चचेरा भाई देव कुमार विश्वकर्मा उन्हें मोबाइल पर घर में मारपीट होने की जानकारी दिया था। जब वह अपने घर डुमरपान आया तो मां सरस्वतिया और बड़ा भाई संजय विश्वकर्मा घर के बाहर कटहल पेड़ के पास जमीन में बेहोशी की हालत में पड़े थे। मां के सिर में चोट का निशान था, जिससे खून निकल रहा था, भाई भी चोटिल हुआ था। सनावल थाना पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया था। मर्ग डायरी मिलने के साथ ही सनावल पुलिस मामले की अग्रिम जांच में जुटी तो 09 फरवरी को सुबह मृतिका के पुत्र संजय विश्वकर्मा के द्वारा ही अपनी मां के साथ मारपीट करने और सिर में लगी चोट के कारण इलाज के दौरान मृत्यु होना चिकित्सक ने बताया था। पुलिस ने आरोपी संजय विश्वकर्मा के विरूद्ध बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध कायम कर लिया है और इसकी सूचना एसडीएम रामानुजगंज को दी है।

Spread the love