उदयपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर मुख्यालय के राजस्व विभाग में पटवारियों की मनमानी से लोग त्रस्त हैं। किसानों को जमीन संबंधित किसी भी कार्य को लेकर पटवारी का कई चक्कर लगाना पड़ता है, इसके बाद भी उनका काम नहीं हो पाता है। ऐसे प्रभावितों से बातचीत में पता चला कि नक्शा सुधारने एवं चौहद्दी काटने के लिए पटवारी का कई महीने से वे चक्कर काट रहे हैं। आरोप रुपये की मांग का भी लग रहा है, जिससे वे त्रस्त हो चुके हैं। जमीन संबंधी छोटे से छोटे काम के लिए इन्हें भटकना पड़ रहा है। कई लोगों का तो एक वर्ष से पैसा लेने के बाद भी काम नहीं हो पाया है। आरोप पटवारी के द्वारा पैसा लेकर मनमाना तरीके से दूसरे के खाते की भूमि में हेरफेर का भी लग रहा है, जिस कारण भूमि स्वामी को इसके सुधार के लिए आवेदन लेकर दौड़ लगानी पड़ती है। कई तो ऐसे मामले हैं जिनमें किसानों का 10-10 एकड़ तक पुश्तैनी भूमि दूसरे के नाम रजिस्ट्री कर दिया गया है। ऐसे मामले अभी उदयपुर तहसील में चल रहे हैं, जिसका वर्षों से सुनवाई अधर में है।

Spread the love