अंबिकापुर। सड़क घेरकर खतरनाक एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का वीडियो सामने आने के बाद गांधीनगर थाना पुलिस ने पहचान में आए 8 वाहनों के नंबर सहित अज्ञात सवारों के विरूद्ध केस दर्ज कर ली है और वैधानिक कार्रवाई कर रही है। मामला मोंटफोर्ट स्कूल रोड से सरगवां रोड का है, जिसमें चार पहिया वाहनों में सवार लोग खतरनाक तरीके से कार के छत पर चढ़कर स्टंटबाजी करते दिख रहे हैं। इन वाहनों में से किसी में गीत-संगीत के बीच हूटर बजने की आवाज भी सुनाई दे रही है।
थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक एम.डी. देशमुख ने 10 फरवरी को व्हाट्सअप के माध्यम से सामने आए वीडियो का अवलोकन करने पर पाया कि सरगवां रोड में 10-12 चार पहिया वाहन के साथ चालकों के द्वारा पूरा सड़क घेरकर काफी लापरवाहीपूर्वक गाड़ी का चालन किया जा रहा है। वीडियो की तहकीकात के दौरान सामने आया कि वाहन क्रमांक सीजी 12 बीसी 0407, सीजी 15 एई 0001, सीजी 15 ईए 9100, सीजी 15 ईसी 2827, जेएच 01 डीवाई 5616, जेएच 01 डीडब्ल्यू 3832, सीजी 15 डीवाई 8122, जेएच 01 डीजेड 0041 एवं अन्य चार पहिया वाहन के साथ सवार 01 फरवरी 2025 को शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच मोन्टफोर्ट स्कूल अंबिकापुर रोड से निकलकर सरगवां तरफ रवाना हुए हैं। चालकों के द्वारा काफी उन्माद में लापरवाही पूर्वक कट मारकर वाहन चलाया जा रहा था, जिससे आम राहगीरों को सड़क में चलने में काफी परेशानी एवं असुविधा का सामना करना पड़ा। राहगीरों के लिए खतरे की स्थिति बन रही थी। उपरोक्त वाहन चालकों के विरूद्ध अपराध कायम कर पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Spread the love