दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की भी हो गई थी मौत, एक हुआ था घायल
अंबिकापुर। मणिपुर थाना क्षेत्र के मेंड्राकला में स्थित ग्रामीण बैंक के सामने सड़क हादसे में मृत युवक की पहचान बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम चिरगा निवासी प्रमोद पिता मंगल उरांव 22 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक का शव बीते 3 फरवरी को मेंड्राकला में ग्रामीण बैंक के सामने मिला था। सड़क हादसे में मोटरसायकल सवार एक अन्य युवक की भी मौत हुई थी और एक घायल हो गया था। पूर्व में बाइक सवारों के साथ ही युवक के होने की संभावना बनी हुई थी। इधर बाइक सवार मृतकों के स्वजन दुर्घटना की सूचना पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, लेकिन वे तीसरे मृतक की पहचान नहीं कर पाए थे, इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को मर्च्युरी में रखवा दिया था। युवक की मौत से स्वजन भी अनजान थे। मृतक से मोबाइल फोन पर भी संपर्क नहीं हो रहा था। पता-तलाश शुरू के दौरान 3 फरवरी को घर जाने के लिए मकान मालिक से कहकर पैदल निकलने की बात सामने आई थी।
गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे थाना
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी ने सरगुजा जिले व संभाग के विभिन्न पुलिस थानों में मृतक की तस्वीर को भेजा था, वहीं इंटरनेट मीडिया में भी तस्वीर को वायरल किया गया था। इससे अनजान स्वजन बतौली थाना में प्रमोद पिता मंगल उरांव के गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखाने के लिए सोमवार को पहुंचे थे। पुलिस ने इनको जब मृत युवक की तस्वीर दिखाई तो उन्होंने उसकी पहचान प्रमोद के रूप में की। इसके बाद स्वजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंचे और शव को पहचाना।
किराए के मकान से पैदल घर जाने निकला था
मृतक के स्वजन ने बताया कि प्रमोद अंबिकापुर से लगे ग्राम लब्जी में किराए के मकान में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। 2 फरवरी को उसका भाई सब्जी और चावल किराए के मकान में पहुंचाने आया था। 3 फरवरी को फोन से भाई से वह बात भी किया था। इसके बाद मकान मालिक को घर जाने की बात कहकर निकला था। इसी रात सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मोटरसायकल सवार एक युवक के अलावा उसकी भी मौत हो गई थी। ऐसे में मोटरसायकल सवार के द्वारा ही पैदल जा रहे प्रमोद को ठोकर मारने की प्रबल संभावना है। बहरहाल पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके सुपुर्द कर दिया है।

Spread the love