बिश्रामपुर। नगर पंचायत चुनाव के एक दिन पूर्व बिश्रामपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता के कार से 42 पाव अवैध शराब बरामद किया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कांग्रेस नेता के क्रेटा कार क्रमांक सीजी 29 एएफ 0047 में नगर पंचायत के चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से देर रात शराब वितरण की योजना के तहत शराब लाई जा रही है। जिसकी तस्दीक के लिए पुलिस कुमदा पहुंची पुलिस ने संदिग्ध कार की घेराबंदी कर उसे चालक सहित दबोच लिया, जिसमें जांच के बाद करीब 42 पाव अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त किया है। टीआई अलरिक लकड़ा ने अवैध शराब जब्त किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी कार्यवाही चल रही है। कार्यवाही के बाद ही जानकारी दे पाएंगे। बता दें कि मंगलवार को नगर पंचायत चुनाव में मतदान होना है, ऐसे में भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता हर हाल में जीत के लिए एड़ी चोटी लगा रहे हैं।