अंबिकापुर। कंपनी बाजार में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे आठ आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने जुआ एक्ट की कार्रवाई की है। आरोपियों के पास व फड से 15 हजार 300 रुपये बरामद करने में पुलिस सफल हुई है।
जानकारी के मुताबिक गश्त में निकली कोतवाली पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कंपनी बाजार में बंद दुकान के बाहर सार्वजनिक स्थान पर लाइट के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पुलिस पहुंची तो राजू साहू पिता रमेश साहु 40 वर्ष निवासी मायापुर, सुखराम गुप्ता पिता स्व. सुन्दर साव 42 वर्ष निवासी गोधनपुर, नागेन्द्र गुप्ता पिता स्व. सत्यनारायण साव 46 वर्ष निवासी मायापुर, सुशील गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता 38 वर्ष निवासी शिवधारी कॉलोनी, दुल्लु गुप्ता पिता स्व. जीतु साव 56 वर्ष निवासी गोधनपुर, गोलू गुप्ता पिता स्व. गोविंद 32 वर्ष निवासी प्रतापपुर नाका, अशोक झा पिता स्व. चन्द्रकांत झा 33 वर्ष निवासी जनपदपारा, सुचित यादव पिता जगदीश यादव 45 वर्ष निवासी घुटरापारा जुआ खेलते मिले। आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस थाना लाई, बाद में सक्षम जमानतदार पेश करने पर इन्हें जमानत मुचलका पर छोड़ दिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरिक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक रमन मण्डल, नितिन सिन्हा, लालबाबू सिंह, सैनिक संतोष पाठक सक्रिय रहे।

Spread the love