बेल्डिंग मशीन में तोड़फोड़ से नाराज पुत्र ने मारपीट करके ले ली थी पिता की जान
अंबिकापुर। सरगुजा जिला के लुण्ड्रा थाना अंतर्गत ग्राम जामडीह में पुत्र के द्वारा पिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी पुत्र ने हत्या के बाद इसकी जानकारी अंबिकापुर में रहकर काम करने वाले अपने भाई को दी थी, इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ करके वह फरार हो गया। मौके पर वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचा और पुलिस को इसकी सूचना दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी पुत्र के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम जामडीह निवासी आशुतोष चैहान ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां उर्मिला चैहान एक वर्ष से अपने मायके में रह रही है। पिता हरिहर साय व उसका बड़ा भाई अशोक चैहान एक साथ घर में रहते हैं। मझला भाई संतोष व भाभी सोनमतिया, अंबिकापुर में रहकर काम करते हैं। 07 फरवरी को सुबह 08.27 बजे बड़ा भाई अशोक चैहान फोन करके बताया कि वह पिता हरिहर साय को घर में मारकर खत्म कर दिया है। इसका कारण पूछने पर वह बेल्डिंग मशीन को तोड़फोड़ करने से आवेशित होकर गुस्सा में मारपीट करना बताया, जिसमें पिता की मौत हो गई थी। इतना बताने के बाद वह अपना मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद वह अपने भाई संतोष व भाभी सोनमतिया के साथ अंबिकापुर से जामडीह स्थित घर में पहुंचा तो घर के दरवाजा बंद था। दरवाजे का सिकड़ी खोलकर अंदर गए तो उनके पिता जमीन पर मृत हाल में पड़े थे, शव चादर ढका हुआ था। चादर हटाकर देखने पर सिर, चेहरा सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट का निशान देखने को मिला, जिससे खून निकल रहा था। शव के पास खून लगा डण्डा व लोहे का पाइप, लोहे का टांगी टुटा हुआ बेंट पड़ा था, जो आरोपी पुत्र के द्वारा मारपीट करके पिता की निर्मम हत्या को उजागर कर रहा था। आशुतोष चैहान की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अशोक चैहान पिता स्व. हरिहर साय चैहान 27 वर्ष के विरूद्ध धारा 103(1) बीएनएस का मामला कर लिया है।

Spread the love