देर रात घर में घुसकर युवक की सोते समय डंडे से प्रहार कर कर दिया था हत्या
पुलिस ने जंगल में छिपे आरोपी को हिरासत में लिया था, चकमा देकर हो गया था फरार
अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोटराही के व्यवसायी युवक की हत्या के मामले में पुलिस अभिरक्षा से शुक्रवार की सुबह शौच करने के बहाने पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भागे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस की कई टीमें आरोपी के खोजबीन में लगी थीं। इसी बीच लगभग 10 घंटे के अंतराल में शाम करीब 4 बजे पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोटराही निवासी ओम प्रकाश कुशवाहा 25 वर्ष बुधवार की रात अपने घर में सो रहा था। रात करीब 2 बजे पड़ोस में रहने वाला संजय खैरवार 22 वर्ष कुल्हाड़ी लेकर उसके घर में घुस आया और सो रहे ओमप्रकाश के सिर पर कुल्हाड़ी के बट से कई बार प्राणघातक वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर अचेत हो गया था। चीख-पुकार सुनकर अलग-अलग कमरों में सो रहे स्वजन निकले और घर में घुसे आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन वह इन्हें धक्का देकर भागने में सफल हो गया था। गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश को वाड्रफनगर अस्पताल लेकर स्वजन पहुंचे, डॉक्टरों ने युवक को आई गंभीर चोटों को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था। अंबिकापुर लाते वक्त प्रतापपुर के पास ही उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस हत्यारोपी संजय खैरवार के तलाश में निकली और उसे गांव से लगे जंगल से हिरासत में ले ली थी। गुरुवार की रात को वह वाड्रफनगर चौकी में पुलिस की निगरानी में रहा। शुक्रवार को सुबह करीब 6 बजे शौच जाने के लिए कहा और पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद वाड्रफनगर चौकी, त्रिकुंडा व बसंतपुर थाने की पुलिस उसे संयुक्त रूप से तलाश कर रही थी। इसी बीच हत्यारोपी अपने गांव कोटराही के भुइयांपारा मेें शाम 4 बजे पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है।

Spread the love