जांच के लिए निजी सेंटरों का चक्कर काट रहे मरीज और स्वजन
उदयपुर। सरगुजा के उदयपुर मुख्यालय में स्थित शासकीय चिकित्सालय में अव्यवस्था से लोग परेशान हैं। यहां लैब में खून, यूरिन जैसी जांच सुविधाओं का समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। गंदगी के बीच भर्ती होने वाले मरीज और उनके स्वजनों के लिए शौचालय का उपयोग करना मजबूरी है। प्रसूताओं का प्रसव होने के बाद अपशिष्ट को मर्च्युर्री के बाजू में गड्ढे में फेंक दिया जाता है जिसे कुत्ते नोचते रहते हैं, जबकि इस गड्ढे को भवन निर्माण के लिए खोदाई कराया गया है। बदबू से मरीज हलाकान रहते हैं। जबकि ऐसे शिष्ट का सावधानी पूर्वक निपटान करने की जरूरत है।
अस्पताल में पूरे ब्लॉक मुख्यालय के लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं। कई मरीजों को चिकित्सक की सलाह पर भर्ती भी होना पड़ता है। अगर इन्हें खून या यूरिन का जांच करवाना हो तो ज्यादातर लोगों को जांच के लिए निजी संस्थानों का चक्कर काटना पड़ता है। ऐसे हालात के बीच अस्पताल में पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि, सभी जांच सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद भी यहां ऐसे हालात बन रहे हैं। अस्पताल के बीएमओ को गंदगी और अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं से जैसे कोई लेना-देना ही नहीं है। इसे लेकर जिम्मेदारों को दिलचस्पी दिखाना होगा, ताकि मरीज स्वच्छ वातावरण में अपना इलाज करा सकें। कहने को अस्पताल भव्यता लिए हुए है, लेकिन समय के साथ यहां व्यवस्थाओं में तब्दीली नहीं आ पा रही है।

Spread the love