पुलिस ने जंगल में छिपे आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा
अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत बुधवार की रात को अपने घर में सो रहे ग्रामीण पर पड़ोस में रहने वाले युवक ने आधी रात में घर में घुसकर कुल्हाड़ी के बट से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर स्वजन जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने जंगल में छिपे आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि मृतक व उसके परिवार के लोग एक साल पहले उसके खिलाफ मवेशी चोरी की झूठी शिकायत किए थे और उसे चोर कहकर पुकारते थे, इससे नाराज होकर वह जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे दिया। मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था।
जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोटराही का ओमप्रकाश कुशवाहा 25 वर्ष, बुधवार की रात अपने घर में सो रहा था। परिवार के अन्य सदस्य भाी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। देर रात करीब 2 बजे पड़ोस में रहने वाला संजय खैरवार 22 वर्ष कुल्हाड़ी लेकर इनके घर में घुसा और कमरे में सो रहे ओमप्रकाश के सिर पर कई बार कुल्हाड़ी के बट से प्रहार कर दिया। युवक की चीख-पुकार सुनकर उसके माता-पिता व बहन उठे और आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन वह इन्हें बलपूर्वक धक्का देकर भाग गया था। स्वजन लहूलुहान ओमप्रकाश को तत्काल वाड्रफनगर अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया था। स्वजन उसे अंबिकापुर लेकर आ रहे थे, लेकिन प्रतापपुर के पास ही उसकी मौत हो गई। स्वजन ने मामले की रिपोर्ट वाड्रफनगर पुलिस चौकी में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी दल-बल के साथ ग्राम कोटराही पहुंचे और आरोपी की खोजबीन शुरु की। इसी बीच उन्हें मुखबिर से पता चला कि हत्यारोपी जंगल में छिपा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी के विरूद्ध धारा 103 (1) का मामला कायम किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करके गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Spread the love