अंबिकापुर। प्रचार भी और इलाज भी…कुछ इसी तर्ज पर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की निगम चुनाव के चरम पर अपनी दिनचर्या बिता रहे हैं। प्रतिदिन 6 वार्ड में सघन प्रचार-प्रसार के साथ ही वे वार्डों में मरीजों की तीमारदारी भी कर रहे हैं।
प्रात: 7 बजे से प्रारंभ होने वाले प्रचार-प्रसार को समाप्त होते रात के 10 बज जाते हैं। इस दौरान वे जिन रास्तों से गुजरते हैं, परिजनों के निवेदन पर घर के बीमार सदस्यों

Spread the love