अंबिकापुर। सरगुजा जिले के 16 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों का जिला स्तरीय समिति द्वारा नियमानुसार नष्टीकरण किया गया। थाना कोतवाली अंतर्गत सीआरपीएफ कैम्प (केपी ग्राम) के निकट स्थल गंजास नाला में मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य के उपस्थिति में हुई।
कुल 16 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थ गांजा 115.890 किलोग्राम, गांजा पौधा 50 नग (22.050 किलोग्राम), इंजेक्शन 1204 नग, टेबलेट 450 नग, कफ सिरप 374 नग को विधिवत नष्ट किया गया। इस दौरान नष्टीकरण कार्रवाई समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अन्य सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो्र, नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह एवं जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीकान्त गायकवाड़, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकरियों की उपस्थिति रही।

Spread the love