अंबिकापुर। कोतवाली थाना पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 31 जनवरी को थाना कोतवाली पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सत्तीपारा दीवान तालाब के पास निर्माणाधीन मकान के बाहर सार्वजानिक स्थान में जुआ खेल रहे 15 लोगों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रति.अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की है। कार्रवाई के घेरे में पहली बार चार महिलाएं भी आई हैं, जो जुआ में दांव लगा रही थीं। जुआरियों के पास और फड से कुल 36 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शाम लगभग 6.30 बजे गश्त में निकली पुलिस को सूचना मिली थी कि सत्तीपारा में देवान तालाब के पास काफी संख्या में लोग जुआ पर रुपये-पैसे का दांव लगा रहे हैं। सूचना पर पुलिस घेराबंदी करते मौके पर पहुंची तो एक निर्माणाधीन मकान के बाहर सार्वजनिक स्थान पर लोगों की उपस्थिति मिली, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। अचानक पुलिस के पहुंचने से इनके बीच हड़कंप की स्थिति बन गई। पुलिस के अचानक आ धमकने के कारण इन्हें भागने का मौका नहीं मिला। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 2022 के तहत कार्रवाई करते हुए सूरज तालुकदार पिता ओमप्रकाश तालुकदार, आकाश मंडल पिता मुकुल मंडल दोनों निवासी सकालो, सुखसाय पिता स्व. रूपसाय, कृष्णा नामदेव पिता मधीन नामदेव, विकास सिंह पिता प्रताप सिंह, मनीष नामदेव पिता रामशंकर नामदेव, गोपाल नामदेव पिता त्रिपुरारी नामदेव, गौरव सिन्हा पिता स्व. मणिभूषण सिन्हा, दिपा सिंग पति सुरेश कुमार 50 वर्ष निवासी ब्रम्हपारा, आरती पावले पति श्रवण पावले 34 वर्ष निवासी सत्तीपारा, वर्षा सिंह पति दिवाकर सिंह 40 वर्ष निवासी सत्तीपारा, प्रभा देवी पति छोटु प्रसाद गुप्ता 50 वर्ष निवासी इमलीपारा, आनंद दास पिता स्व. पुन्टू दास निवासी भाथुपारा, विक्रम वैध पिता नेपाल वैध व प्रकाश सिंह पिता स्व. प्रभुनारायण सिंह दोनों निवासी सरगवां के पास और फड से 36 हजार रुपये और 52 तास पत्ती बरामद किया गया है। कार्रवाई मेें थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सूरज राय, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, अमरेश दास सक्रिय रहे।
स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते 4 गिरफ्तार
एक अन्य मामले में कोतवाली पुलिस ने ठनगनपारा में स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे 4 जुआरियों के विरूद्ध कार्रवाई की है। गश्त में निकली पुलिस ने 31 दिसम्बर की रात की गई कार्रवाई में मायापुर निवासी संदीप खटिक पिता सत्यनारायण खटिक निवासी गिरधारी गली मायापुर, नरेश कुशवाहा उर्फ गोगो पिता स्व. विजय कुशवाहा निवासी भट्टी रोड केदारपुर, राजू उर्फ राजकुमार जायसवाल पिता रामचंद्र जायसवाल निवासी ठनगनपारा, रिंकू उर्फ आदित्य कश्यप पिता स्व. जनकधारी कश्यप निवासी मायापुर के पास व फड से 2750 रुपये बरामद किया, जिससे आरोपी जुआ में दांव लगा रहे थे। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।

Spread the love