अंबिकापुर। कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले छात्र ने आधा दर्जन नामजद सहित अन्य के द्वारा अपहरण करके जान से मारने की धमकी देकर रुपये की मांग करने और रुपये नहीं देने पर सरगवां जंगल में ले जाकर मारपीट करने की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। नमनाकला निवासी छात्र ने पुलिस को बताया है कि 29 जनवरी को शाम 05 बजे के लगभग वह घर के पास रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से लटोरी मानव ढाबा खाना खाने जा रहा था। इसी बीच भगवानपुर रोड में पीछे तरफ से एचएफ डिलक्स मोटरसायकल में 04 लड़के पीछे से आए और उसकी स्कूटी में ठोकर मारकर रास्ता रोक लिए। इनमें से एक लड़का अपना नाम शिवा तिवारी बताया और गाली-गलौज करते हुए अपने अन्य साथियों को मौके पर फोन करके बुलाया और गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करके पांच हजार रुपये की मांग करने लगे। जब वह फोन लगाने की कोशिश किया तो मारपीट करने लगे और मोबाइल को छीनकर अपने पास रख लिए और दोस्त के साथ उसको जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे। उनकी स्कूटी को उन्हीं में से एक लड़का चलाकर अपने साथ ले जाने लगा। जब वे उनकी गाड़ी से उतरने के लिए शोर मचा रहे थे, तभी रास्ते में आयुष पाण्डेय दिखा, जिसके पास वे गाड़ी रोके, जो अपने अन्य साथियों को बुलाया। इसके बाद वे सभी अपने अड्डे में सरगंवा जंगल की ओर ले गए। यहां आने के बाद सभी छात्र व उसके दोस्त के साथ मारपीट कर रुपये की मांग करने लगे। रुपये नहीं मिलने पर जान से मारने की बात कहते हुए गला दबाने लगे। सिगरेट पी रहे आरोपियों ने छात्र को जबरन सिगरेट पिलाया और प्रताड़ित कर रहे थे। आरोपियों ने स्कूटी के डिक्की में रखे चश्मा व हेडफोन को भी लूट लिया। छात्र का दोस्त यश जब स्वजन को फोन करके इसकी जानकारी देने लगा तो सभी वहां से छात्र का मोबाइल फोन वापस करके मारपीट करते हुए भाग गए। इन्होंने जाते समय फिलहाल छोड़ देने और घटना के बारे में किसी को कुछ भी बताने या पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मार देने की धमकी दी। इनके जाने के बाद छात्र अपने पिता को फोन किया और वे उसको घर लेकर आ गए। घटना को अंजाम देने वालों का पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से करने के बाद इनके नाम, पता सहित जानकारी पुलिस को दी गई है, जिस पर रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस अग्रिम जांच, कार्रवाई में जुट गई है।

Spread the love