पिकअप, एक्सयूवी और बाइक का नंबर टेप से छिपाकर पहुंचे थे आरोपी
अंबिकापुर। स्कूली छात्रा से बात करने से खफा एक दर्जन से अधिक लोग पिकअप, कार और मोटरसायकल में पहुंचे और छात्र को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगे। छात्र ने इसकी शिकायत पुलिस चैकी रघुनाथपुर में की थी, जिस पर लुण्ड्रा थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 126, 296, 351(1), 191, 190, 238 के तहत केस दर्ज कर लिया है। कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्र ने पुलिस को बताया है कि वह रघुनाथपुर के मिशन स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ाई करता है। एक अन्य विद्यालय में पढने वाली छात्रा से दोस्ती होने के कारण वह बातचीत करता है। उक्त छात्रा से एक व्यक्ति भी बातचीत करता है। इसी बात को लेकर ग्राम देवरी के निलेश ऊर्फ परमेश ऊर्फ सती से उसका करीब 04 दिन पूर्व विवाद हुआ था। इसी रंजिश को लेकर 24 जनवरी को अपरान्ह 03.40 बजे जब वह स्कूल से छुट्टी के बाद बाहर निकला तो निलेश अपने अन्य साथियों अजय मरावी, उमेत तिग्गा, विवेक एक्का, समीर तिग्गा, साहिल तिग्गा, आकेश तिग्गा, अभिजीत केरकेट्टा, विपिन एक्का, अलेक्जेण्डर तिग्गा तथा ग्राम बांसाझाल के ख्रीस्त अमन तिर्की, विवेचक तिर्की, सेम तिर्की के साथ पिकप, एक्सयूवी तथा मोटरसायकल में पहुंचे, सभी अपने वाहनों के पीछे नंबर प्लेट में गाड़ी नंबर छिपाने के उद्धेश्य से काला टेप चिपका दिए थे। सभी उसका रास्ता रोककर जान से मारकर फेंक देने की धमकी देते हुए गालीगलौज करने लगे। इस दौरान उसके साथी और ग्राम असकला के ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया।

Spread the love