अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के द्वारा चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस थीम के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के अवसर पर सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के द्वारा बालिकाओं को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बालिकाओं को पुलिस और उनके कार्य की जानकारी दी गई तथा छोटी-छोटी बच्चियों मन में पुलिस को लेकर क्या सोंच हैं, सहित विभिन्न विषयों पर बातें साझा की गई।
सरगुजा की सामाजिक संस्थाएं भी पिछले काफी समय से बाल अधिकार एवं बालिकाओं के मुद्दों पर जिले भर में कार्य कर रही हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के अवसर पर कुछ बच्चियों के माध्यम से चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस के थीम के साथ उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर पुलिस को लेकर उनकी सोच तथा आज के समय में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मोबाइल में कार्टून और अन्य चीजें देखने को लेकर क्या सोच है इस पर खुलकर बात की गई। उन्हें यह बताया गया कि पुलिस से बच्चों को डरना नहीं चाहिए, पुलिस उनके दोस्त हैं। पुलिस किसी समस्या की स्थिति में उनके साथ है, बुरे लोगों को पकड़ना पुलिस का काम है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं ने पुलिस अधीक्षक का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान के संयोजक मंगल पाण्डेय, समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा, काउंसलर अमृत लाल प्रधान, अंचल ओझा, हिना खान, सुनिधि शुक्ला उपस्थित रहे।

Spread the love