अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरती में स्थित एकलव्य विद्यालय में छत की ढलाई के दौरान एक मजदूर नीचे गिरकर जख्मी हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गढ़वा जिला के रंका थाना अंतर्गत ग्राम मानपुर का अली हुसैन अंसारी पिता सुलेमान 35 वर्ष 23 जनवरी को अपने भाई जारद सहित अन्य लोगों के साथ बरती वाड्रफनगर के एकलव्य विद्यालय में छत की ढलाई के लिए गया था। दूसरे मंजिल में चह रहे ढलाई के दौरान रात लगभग 8 बजे वह छत से नीचे गिर गया। स्वजन उसे वाड्रफनगर स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए, यहां से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, यहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love