अंबिकापुर। मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केशवपुर, बाजारपारा में घर की बाउंड्री के अंदर से मोटरसायकल चोरी करके ले जाते एक युवक को पकड़कर वाहन स्वामी ने पुलिस के हवाले कर दिया है, वहीं बाहर खड़े उसके दो अन्य साथी मौका देखकर फरार होने में सफल हो गए।
केशवपुर निवासी सतीश कुमार यादव पिता भोला राम यादव 37 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि वे अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15 सीपी 7948 को रोज की तरह 22 जनवरी की रात लगभग 7-8 बजे बाउड्रीवाल के अंदर घर के आंगन में खड़ा करके गेट बंद कर दिए थे। रात में खाना खाकर सभी सो गए। 23 जनवरी को सुबह करीब 05 बजे उनकी नींद खुली और बाहर निकले तो उनकी मोटरसायकल का लॉक तोड़कर एक व्यक्ति चोरी करके ले जा रहा था, जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर वह अपना नाम अरविंद ग्राम गणेशपुर सिलफिली व अपने साथियों का नाम विकास मिंज व कन्हईया तिर्की बताया, जो बाउंड्रीवॉल के बाहर खड़े होकर उसके आने का इंतजार कर रहे थे। अरविंद के पकड़ाने की भनक लगते ही उसके दोनों साथी भाग गए। इसकी जानकारी गांव के सरपंच, पंच को देकर घटना की जानकारी मणिपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने चोरी की मोटरसायकल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथियों के तलाश में जुट गई है।

Spread the love