छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सहप्रभारी की मौजूदगी में हुई जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक
अंबिकापुर। नागरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सहप्रभारी जरिता लैतफलांग की मौजूदगी में गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा की महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन में हुई। जरिता लैतफलांग 22 जनवरी बुधवार की शाम 6 बजे अंबिकापुर आ गई थी। 22 जनवरी को शाम 6 बजे से रात 9 बजे एवं पुन: गुरूवार को 11 बजे से 3 बजे तक लगातार जोन और सेक्टर अनुसार वे पदाधिकारियों की बैठक लेती रहीं। इस दौरान अंबिकापुर नगर निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों से वन बाई वन मुलाकात भी किया। अंबिकापुर नगर निगम चुनाव के लिए पीसीसी से नियुक्त प्रभारी बैकुंठपुर की पूर्व विधायक अम्बिका सिंहदेव भी इस मौके पर उपस्थित रहीं। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य महापौर और पार्षद उमीदवारों की सूची को शॉर्टलिस्ट कर पैनल बनाना था।
जरिता लैतफलांग ने जानकारी दी कि उम्मीदवारों के नाम आगामी 2 दिनों में तय कर लिए जाएंगे। 25 जनवरी को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पीसीसी की बैठक ले रहे हैं, इसके उपरांत सूची जारी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन में प्रत्याशी की पार्टी के लिए सक्रियता महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस अपनी उपलब्धियों को लेकर पूरी एकजुटता और पूरे ताकत के साथ उतरेगी। उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 के अपने कार्यकाल के दौरान नगर निगम अंबिकापुर की बॉडी ने महापौर डॉ. अजय तिर्की के नेतृत्व में शहर को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई है, जबकि उसके पूर्व निगम में 10 वर्षों तक सत्तारूढ़ रहने वाली भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। विगत दो दिनों से जारी बैठक में पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन सीमित के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद, पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा सहित सभी जोन और सेक्टर प्रभारी मौजूद थे।