एक घंटे इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचने पर नाती के साथ किसान पहुंचा थाने
अंबिकापुर। बैंक से रुपये निकालने के बाद नाती के साथ बाहर निकले किसान से दो-दो सौ रुपये का नोट चिल्हर के नाम पर लेने के बाद अज्ञात मोटरसायकल सवार फरार हो गया। उक्त व्यक्ति ने 20 हजार रुपये प्राप्त करने के बाद पांच-पांच सौ रुपये का नोट लाकर देने का झांसा दिया था। महिला के साथ गायब हुआ उक्त व्यक्ति काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंचा। घटना की जानकारी लखनपुर थाना में दी गई है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मोटरसायकल सवार के तलाश में लगी है। संभावना जताई जा रही है कि उक्त युवक बैंक में पैसा निकालने गए किसान पर पहले से ही टकटकी लगाया हुआ था।
ग्राम कोरजा नावापारा निवासी मिलन राम ने पुलिस को बताया है कि उसका बैंक खाता जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लखनपुर में है। रुपये की जरूरत पड़ने पर 21 जनवरी को सुबह वह अपने गांव से नाती संजय के साथ लखनपुर स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आया था। बैंक से 20 हजार रुपये निकालने के बाद 11.25 बजे दिन में बाहर निकाला। जैसे ही वह अपने नाती के साथ घर जाने के लिए निकल रहा था, उसी समय बैंक के सामने लगभग 25-30 वर्ष का एक व्यक्ति आया और पैर छूकर बैंक से निकाले गए 200 रुपये के नोटों की जरूरत बताते हुए चिल्हर के रूप में मांगा और बदले में 500 रुपये का नोट देने की बात कहते हुए उसे बैंक के सामने से कुछ दूर पैलेस रोड की ओर ले गया। इस दौरान उसके साथ में नाती संजय भी था। यहां उक्त व्यक्ति के साथ एक महिला भी थी, जिसे उक्त युवक ने 200 रुपये का नोट दे देने के लिए कहा। 20 हजार रुपये हाथ में आने के बाद वह 500 रुपये का नोट लाकर देता हूं कहकर मोटरसायकल में महिला को बैठाकर अस्पताल रोड की तरफ निकल लिया। इसके बाद किसान अपने नाती के साथ मोटरसायकल सवार के आने का लगभग दो घंटे इंतजार किया लेकिन न तो युवक ही आया और न ही महिला आई। धोखाधड़ी का एहसास होने पर इसकी जानकारी वह आसपास के लोगों को देने के बाद लखनपुर थाने पहुंचा और घटना से अवगत कराया। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके मोटरसायकल सवार के तलाश में लगी है। आरोपी की पतासाजी के लिए पुलिस तकनीकी माध्यम से जांच में जुट गई है।

Spread the love