ब्यूटी पार्लर का ताला तोड़कर 3 हजार रुपये नगद व सोने का लॉकेट ले गए
बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज में बीती रात चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की। चोरों के द्वारा नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित रूपायन ब्यूटी पार्लर का ताला तोड़कर तीन हजार रुपये नगद व सोने का लॉकेट ले गए। वार्ड क्रमांक एक पेट्रोल पंप रोड में कोरियर कंपनी का ताला तोड़कर पैसा रखने वाला बॉक्स ले गए, गनीमत है कि उसमें पैसा नहीं था। दो और दुकान के ताले टूटे परंतु दुकान में पैसा नहीं मिलने से चोरी की मंशा विफल हो गई। चोरों ने आर के कंप्यूटर का एक ताला तोड़ा, दूसरा नहीं तोड़ पाए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। चोरी करने से पहले चोरों ने नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित दुकानों के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरा से बचने का प्रयास करते दूसरे कैमरे में कैद हो गया है। बता दें कि नगर पालिका के सामने स्थित दुकानों के सामने से पूरी रात वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं यहां से थाने की भी दूरी महज 500 मीटर के करीब है, ऐसे में यहां वारदात पुलिस के लिए चुनौती है।

Spread the love