स्वजन दो बार में 35 हजार भेजे, पुलिस कर रही जांच

अंबिकापुर। मजदूर के बेटे का अपहरण व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। भयभीत स्वजन ने दो बार में 35 हजार रुपये मोबाइल नंबर और फोन पे में भेज भी दिया। इसके बाद अपहृत एक युवक का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। दूसरे युवक के मोबाइल फोन से फिरौती की मांग से परेशान स्वजन पुलिस की शरण में पहुंचे। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक खेती-किसानी और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करने वाले इन्दर साय मरावी ने गांधीनगर थाना पुलिस को बताया है कि उसका पुत्र दिनेश मरावी 19 जनवरी को घर से अकेले शाम को लगभग 6-7 बजे अंबिकापुर जाने की बात कहकर निकला था। रात लगभग 12 बजे दिनेश की पत्नी के मोबाइल नंबर पर दिनेश के मोबाइल से फोन आया। दिनेश बताया कि वह अपने दोस्त काबिल अंसारी के साथ बुधवारी बाजार अजिरमा के पास रात लगभग 9 बजे था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति उसका और दोस्त काबिल का जबरन अपहरण कर लिए और अपने साथ अंबिकापुर रेल्वे स्टेशन लेकर आ गए। यहां से ट्रेन में बैठाकर ले जा रहे हैं। वह बताया कि अपहरण करने वाले घर से पैसा मंगाने नहीं तो जान से मारकर फेंक देने की बात कर रहे हैं। दिनेश और काबिल का अज्ञात व्यक्ति कहीं हत्या न कर दें, इस डर से वह मोबाइल नंबर में फोन पे के माध्यम से 15 हजार रुपये एवं फोन पे के माध्यम से 20 हजार रुपये डलवा दिया। इसके बाद दिनेश का मोबाइल नंबर बंद हो गया। बाद में काबिल अंसारी के मोबाइल नंबर से बार-बार फिरौती की मांग की जाने लगी। फिरौती नहीं देने पर दोनों को जान से मार देने की धमकी मिलने से परेशान स्वजन थाना पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love