लगभग 4 घंटे पहले पिता से पोल्ट्री फार्म का काम करने से इन्कार किया था
अंबिकापुर। कार में मां को लेकर मामा के यहां गए युवक ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर लिया। स्वजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराए थे, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर का चंदन मंडल 23 वर्ष पोल्ट्री फार्म का संचालन करता है। 19 जनवरी की शाम को लगभग 7 बजे वह पोल्ट्री फार्म में था, वहीं उसके पिता सीबू मंडल चठिरमा स्थित पोल्ट्री फार्म में थे। इसी बीच वह अपने पिता को फोन करके बोला कि पोल्ट्री फार्म का काम नहीं करूंगा, दूसरा काम करूंगा, इसके बाद वह फोन काट दिया। रात 11 बजे जब उसके पिता सीबू मंडल घर पहुंचे तो पुत्र चंदन मंडल बिना खाना खाए कार में अपनी मां को लेकर अपने मामा के यहां अजबनगर चले गया था। मायके पहुंचने के बाद उसकी मां कार से उतरकर घर के अंदर चली गई और चंदन कार में ही बैठा था। जब वह कार से नहीं उतरा तो मामा उसे घर के अंदर चलने के लिए बोलने कार के पास आए तो उनका भांजा कार से कुछ बाहर फेंका और कार का गेट बंद कर लिया। संदेह होने पर पास जाकर मामा ने देखा तो कीटनाशक का डिब्बा था। किसी तरह कार का गेट खोलते तक युवक के मुह से झाग निकलने लगा। इसकी जानकारी युवक के पिता को देने के बाद उसे अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती करके इलाज करा रहे थे, यहां 21 जनवरी को तड़के 5 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love