अंबिकापुर। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तिथि की घोषणा कर दी गई है। जिले सहित प्रदेश भर में सोमवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सरगुजा में नगरीय निकायों में चुनाव एक व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा। इसे देखते हुए शहर में जगह-जगह लगे राजनीतिक विज्ञापनों से संबंधित होर्डिंग व पोस्टर को निगम के उड़नदस्ता टीम द्वारा हटाना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव के लिए 22 जनवरी और पंचायत चुनाव के लिए 27 जनवरी को सूचना प्रकाशित होगी। सरगुजा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में कराए जाएंगे। सोमवार की दोपहर बाद चुनाव की तिथि निर्धारित होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही चौक-चौराहों पर लगाए गए राजनीतिक बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई निगम व जिला प्रशासन की टीम द्वारा शुरू कर दी गई है। नगरीय निकाय के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा, जबकि जिला पंचायत में चुनाव तीन चरणों में पहला 17, दूसरा 20 व तीसरा 23 फरवरी को मतदान होगा। नगरीय निकाय का चुनाव परिणाम 15 फरवरी को आएगा। जबकि जिला पंचायतों के परिणाम चुनाव के तुरंत बाद जारी किया जाएगा।

Spread the love