आरोपियों के कब्जे से पिस्टल मय 01 जिंदा कारतूस व 02 एयर गन बरामद
अंबिकापुर। जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की जबरन वसूली करने के मामले में थाना गांधीनगर पुलिस की टीम ने थाना सीतापुर के प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार 05 आरोपियों को रिमांड में लेकर पुन: जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 लोहे का पिस्टल मय 01 नग जिंदा कारतूस एवं 02 एयर गन बरामद किया है। प्रकरण में पुलिस टीम ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 61 बी.एन.एस. एवं 25-27 आर्म्स एक्ट जोड़ा है।
जानकारी के मुताबिक शेखर अग्रवाल निवासी एमजी रोड पटपरिया, थाना गांधीनगर ने 03 जनवरी को थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 02 जनवरी को दिन में 11 बजे 03 अज्ञात व्यक्ति अर्टिगा वाहन से उसके दुकान रवि मार्बल में पहुंचे और जान से मारने का भय दिखाकर 10 लाख रुपये की मांग किए। रुपये नहीं देने पर दूसरे दिन मोबाइल से फोन करके पुन: धमकी देकर रुपये की मांग करने लगे। इसके पूर्व भी उपरोक्त व्यक्तियों के 05 साथी 16.12.2024 को 77-78 हजार रुपये व 17.12.2024 को पुन: 10 लाख रूपये धमकी देकर ले लिए थे। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में धारा 308(5) बी.एन.एस.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और विवेचना के दौरान गवाहों का कथन, घटनास्थल निरीक्षण किया था। आरोपियों के द्वारा मोबाइल से किए गए मिस कॉल एवं कॉल के स्क्रीनशॉट की छायाप्रति व्यवसायी ने पुलिस को उपलब्ध कराया था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने 02.01.25 को घटना कारित करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में प्राप्त किया। विवेचना दौरान 16.12.2024 को घटना कारित करने वाले अज्ञात 05 लोगों के संबंध में साक्ष्य मिला, सभी थाना सीतापुर के लूट के मामले में जेल में निरूद्ध हैं। इस सूचना के बाद न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर इनकी पहचान कराई गई, जिसे प्रार्थी ने बतौर आरोपी सही पहचाना। पुलिस ने इनके विरूद्ध न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कराया था। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस रिमाण्ड में प्राप्त किया गया। प्रकरण में हरियाणा के आरोपी विजय लोहार उर्फ शिवा पिता सतपाल लोहार 27 वर्ष निवासी किलोई चोहारण मोहल्ला थाना सदर रोहतक, अभिषेक सिन्धु पिता सदानन्द सिन्धु 30 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ीसाथ थाना आईएमटी जिला रोहतक, अजमेर खान पिता अजीत खान 24 वर्ष निवासी धामर थाना सदर रोहतक, सागर उर्फ पहलवान पिता रमजानी 22 वर्ष निवासी इसराना थाना इसराना जिला पानीपत, अमित कुमार पिता करमवीर 35 वर्ष निवासी रोहतक वार्ड क्रमांक 10 थाना आई.एम.टी. रोहतक ने पूछताछ में 16.12.24 व 17.12.24 को रवि मार्बल दुकान के संचालक शेखर अग्रवाल से रुपये धमका कर प्राप्त करना और आपस में बांट लेना स्वीकार किया। आरोपियों ने घटना के बाद एक पिस्तौल व डमी पिस्तौल को लुचकी घाट के पास ले जाकर छिपा दिया था, जिसे आरोपी विजय के कब्जे से मय एक नग जिंदा कारतूस के साथ बरामद करने में पुलिस सफल हुई है। आरोपी सागर व अभिषेक से दो एयर गन जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, साइबर सेल प्रभारी सीपी तिवारी एवं स्पेशल टीम के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक अतुल सिंह, बृजेश राय, अमित विश्वकर्मा, सत्येंद्र दुबे, आनंद गुप्ता, संजीव चौबे, राहुल सिंह, सैनिक अनिल साहू सक्रिय रहे।

Spread the love